Advertisement

Budget 2024: सब चल पड़े... RIL, Adani, Tata तक के शेयरों में तूफानी तेजी, प्री-बजट रैली में बने 5 लाख करोड़!

आज की इस तेजी में सबसे बड़ी भूमिका रिलायंस इंडस्ट्रीज की है. RIL के शेयर में 5.50 फीसदी की तेजी, ओएनजीसी (ONGC) में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप बढ़े हैं.

Share Market Share Market
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

बजट (Budget 2024) से ठीक दो दिन पहले शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है. आज की इस तेजी में मोर्चा देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंल इंडस्ट्रीज (RIL) ने संभाला है. इसके अलावा अडानी ग्रुप (Adani Group) की सभी कंपनियों में अच्छी-खासी तेजी है. बैंकिंग सेक्टर भी जमकर साथ दे रहा है. HDFC बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. 

Advertisement

 दरअसल, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों रॉकेट की रफ्तार से भागे. एक ओर जहां बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा उछला, तो नहीं एनएसई के निफ्टी ने भी 150 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई.

दोपहर 1.30 बजे सेंसेक्स 1,082.23 यानी 1.53%  फीसदी की तेजी के साथ 71,782.91 अंक पर कारोबार कर रहा था. जबकि में निफ्टी में 325.50 अंकों की तेजी दर्ज की गई. इस तेजी में निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप बढ़े हैं. 

इन शेयरों में तूफानी तेजी 

आज की इस तेजी में सबसे बड़ी भूमिका रिलायंस इंडस्ट्रीज की है. RIL के शेयर आज 2729 रुपये पर खुला और धीरे-धीरे तेजी बढ़ती गई. फिलहाल 2866 रुपये पर कारोबार कर रहा है. RIL के शेयर 5.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी, ओएनजीसी (ONGC) में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) csx 1.50% की तेजी, अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर 5.75 फीसदी की तेजी, अडानी ग्रीन में 5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.

Advertisement

वहीं फॉर्मा सेक्टर के शेयर थोड़े दबाव में हैं. इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी हरियाली है. मजबूत तिमाही रिजल्ट के बाद शक्ति पंप (Shakti Pump) के शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है. इसके अलावा डोडला डेयरी में भी 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. मिडकैप में अडानी ग्रीन एनर्जी में करीब 5 फीसदी की तेजी है. अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में आज तेजी का माहौल है. 

अंतरिम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री
गौरतलब है कि 1 फरवरी 2024 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी. पूर्ण बजट नई सरकार के गठन के बाद पेश किया जाएगा. ये बजट भारत की पूर्मकालिक महिला वित्त मंत्री के रूप निर्मला सीतारमण का लगातार छठा बजट होगा. हालांकि, उन्होंने पहले ही ये संकेत दे दिए हैं कि इस मिनी बजट में कोई बड़े ऐलान नहीं किए जाएंगे. 

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement