Advertisement

Bank Holiday: फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े काम... अगले महीने बंपर छुट्टियां, ये लिस्ट देखकर ही घर से निकलें

Bank Holiday In September 2024 : सितंबर महीने की शुरुआत छुट्टी के साथ हो रही है और पूरे महीने की अगर बात करें तो आधे दिन यानी 15 बैंक हॉलिडे पड़ रहे हैं. इनमें रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.

सितंबर महीने बैंकों में रहेंगी बंपर छुट्टियां सितंबर महीने बैंकों में रहेंगी बंपर छुट्टियां
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और तीन दिन बाद सितंबर का महीना शुरू होने वाला है. हर महीने की तरह September 2024 में भी कई बड़े बदलाव (Rule Change) देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही बैंकों में भी बंपर छुट्टियां रहेंगी. अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. दरअसल, अगले महीने में आधे दिन तो बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी यानी कोई बैंकिंग काम-काज नहीं होगा. आइए देखते हैं भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की Bank Holiday लिस्ट में किस-किस दिन छुट्टी घोषित है. 

Advertisement

छुट्टी के साथ हो रही सितंबर की शुरुआत
सितंबर महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ होने वाली है. दरअसल, 1 सितंबर 2024 को रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के चलते देशभर में ब्रैंक ब्रांच बंद रहेंगी. इसके अलावा अगले महीने कई राज्यों में प्रमुख त्योहार भी हैं, जिनके चलते संबंधित राज्यों में Bank Holiday घोषित किया गया है. इसमें प्रमुख तौर पर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi), First Onam और बारावफात शामिल हैं. 

सितंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

तारीख कारण स्थान
1 सितंबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
4 सितंबर तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा गुवाहाटी
7 सितंबर गणेश चतुर्थी अहमदाबाद, बेलापुर,बेंगलुरु, भुवनेश्वर
    चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी
8 सितंबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
14 सितंबर दूसरा शनिवार सभी जगह
15 सितंबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
16 सितंबर बारावफात अहमदाबाद, बेंगलुरु, ऐजवाल ,चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू
    कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम
17 सितंबर मिलाद-उन-नबी गंगटोक, रायपुर
18 सितंबर बैंक पंग-लहबसोल गंगटोक
20 सितंबर ईद-ए-मिलाद-उल-नबी जम्मू और श्रीनगर
21 सितंबर श्री नारायण गुरु समाधि दिवस कोच्चि-तिरुवनंतपुरम
22 सितंबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
23 सितंबर महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिन जम्मू और श्रीनगर
28 सितंबर चौथा शनिवार सभी जगह
29 सितंबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह

 

Advertisement

RBI वेबसाइट पर देखें पूरी लिस्ट
बैंकों में घोषित की गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List) आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है, या फिर आप (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) इस लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं. सितंबर में पड़ रहे इन 15 बैंकिंग हॉलिडेज में दूसरे व चौथे शनिवार के साथ ही रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं. केंद्रीय बैंक द्वारा ये घोषित अवकाश विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं, क्योंकि विभिन्न राज्यों में होने वाले आयोजनों या पर्वों के आधार पर ये हॉलिडे लिस्ट तैयार की जाती है. 

 

ऑनलाइन निपटा सकते हैं बैंकिंग काम
बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24x7 चालू रहती है. आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement