Advertisement

फ्री के पैसे से बन जाइए अमीर, आपको एक रुपया भी नहीं लगाना है... ये है फॉर्मूला!

Investment Idea: आप कुछ वर्षों में थोड़ी-थोड़ी राशि जमाकर मोटा पैसा बना सकते हैं. ये राशि आपकी जेब से नहीं जाएगी. यानी ये राशि आपकी कमाई का हिस्सा नहीं होगा. आप सोच रहे होंगे कि फिर फ्री में पैसे कहां से आएंगे, जिसे जमाकर आप अमीर बन सकते हैं. 

How to Invest in Mutual Fund No Money How to Invest in Mutual Fund No Money
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

पैसा बचता नहीं है, फिर कैसे निवेश करूं, कोई अलग से आमदनी भी नहीं है, जिसे भविष्य के लिए बचाकर रखूं. अधिकतर मिडिल क्लास और लो इनकम वालों की यही शिकायत होती है. क्योंकि हकीकत में उनकी आय इतनी कम होती है कि वो चाहकर बहुत ज्यादा सेविंग नहीं कर पाते.

लेकिन आज की तारीख में एक ऐसा विकल्प है, जिससे आप कुछ वर्षों में थोड़ी-थोड़ी राशि जमाकर मोटा पैसा बना सकते हैं. ये राशि आपकी जेब से नहीं जाएगी. यानी ये राशि आपकी कमाई का हिस्सा नहीं होगा. आप सोच रहे होंगे कि फिर फ्री में पैसे कहां से आएंगे, जिसे जमाकर आप अमीर बन सकते हैं. 

Advertisement

आइए आपको पूरा मामला समझाते हैं, अगर आप हर महीने केवल 1000 रुपये म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP करते हैं तो 10 साल में 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से कुल 2,32,339 रुपये मिलेंगे, जबकि 15% रिटर्न के हिसाब से 2,78,657 रुपये मिलेंगे. अगर रिटर्न 18 फीसदी सालाना मिल जाता है तो फिर 3.36 लाख रुपये मिलेंगे. 

अगर 20 साल तक आप निवेश को जारी रखते हैं तो सालाना 12% रिटर्न के हिसाब से कुल 10 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि 15% रिटर्न पर कुल 15.15 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं 18% रिटर्न के हिसाब से कुल 23 लाख रुपये मिलेंगे. यानी केवल 1000 रुपये मंथली सेविंग से आप 20 साल में 23 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.

बिना पैसा कैसे करें निवेश?

अब सवाल आता है कि हर महीने 1000 रुपये जमा करने के लिए पैसे कहां से आएंगे? ये पैसा बिल्कुल फ्री का होगा, ये आपकी मेहनत की कमाई नहीं होगी. दरअसल आज की तारीख में देशभर में तमाम राज्य सरकारें योजनाएं चल रही हैं, खासकर महिलाओं के लिए कई राज्यों में ऐसी स्कीम्स हैं, जहां उन्हें हर महीने 1000 रुपये लेकर 1500 रुपये तक मिलते हैं, ये पैसे सरकार की ओर से उनके बैंक खातों में सीधे डाले जाते हैं, ताकि लाभार्थी को इसका सीधा लाभ मिले.

Advertisement

देशभर में सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना की चर्चा होती है, इस योजना के तहत सभी लाडली बहनों के खाते में हर महीने 1000 रुपये भेजे जाते थे, जिसे अब बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया है. कुछ इसी तरह की स्कीम राजस्थान में शुरू होने वाली है. यानी धीरे-धीरे से देश के लगभग सभी राज्यों में महिलाओं के लिए कोई-न-कोई स्कीम्स चल रही हैं, या फिर शुरू होने वाली है. 

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जा रहे हैं. फिलहाल राज्य में यह योजना मार्च- 2025 तक के लिए है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस आगे भी जारी रखने लिए बजट में हर साल प्रावधान किया जाएगा. 

इन राज्यों में भी महिलाओं को 1000 रुपये महीने देने का ऐलान

इसी कड़ी में पिछले महीने झारखंड सरकार ने CM बहन-बेटी (माई-कुई) स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत सभी वर्गों की 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. इसके अलावा दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने ऐलान किया है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना (Mukyamantri Mahila Samman Yojna) के तहत दिल्ली की लड़कियों और महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे.

Advertisement

इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के तौर पर देशभर किसानों के बैंक खातों में सालाना 6000 रुपये डाले जाते हैं. इस तरह से देखें तो देश में केंद्र और राज्य की अलग-अलग नकद योजनाएं चल रही हैं. महिलाओं को ये राशि प्रोत्साहन के तौर पर दी जाती है. अगर महिलाएं चाहें तो वो इस पैसे को अपने खाते से सीधे म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकती हैं. वो इस पैसे को जमाकर कुछ साल में ही बड़ा फंड जुटा सकती हैं, जिससे वो खुद का बिजनेस खड़ा कर सकती हैं, इससे अलावा दूसरे कार्यों में लगा सकती हैं.

बता दें, सरकार से मिलने वाली राशि पर परिवार दावा नहीं ठोक सकता है, क्योंकि ये किसी की कमाई का हिस्सा नहीं होता है. इसलिए अगर आप चाहें तो सरकारी योजनाओं से मिली राशि को केवल 1000 रुपये मंथली SIP करके 20 साल में 23 लाख तक जुटा सकते हैं. ये राशि एक तरह से जनता को सरकार की तरफ से फ्री में मिल रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement