Advertisement

शेयर बाजार: Go Fashion IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स, 135 गुना सब्सक्रिप्शन

Go Fashion IPO: महिलाओं के परिधान बनाने वाली कंपनी गो फैशन (Go Fashion) का आरंभ‍िक सार्वजनिक निर्गम (IPO) निवेश के लिए पिछले हफ्ते बुधवार को खुला था.  

गो फैशन के आईपीओ को अच्छा रिस्पांस (फाइल फोटो) गो फैशन के आईपीओ को अच्छा रिस्पांस (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST
  • Go Fashion IPO निवेश के लिए बंद
  • निवेशकों ने इश्यू को लेकर दिखाई दिलचस्पी

शेयर बाजार में जहां हाल के दिनों में पेटीएम का आईपीओ फ्लॉप साबित हुआ है, वहीं कई दूसरी कंपनियों के आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. ऐसा ही एक आईपीओ है Go Fashion का जिसको अंतिम दिन सोमवार 22 नवंबर तक 135.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. 

Go Fashion महिलाओं के लिए Go Color नाम से बॉटमवियर परिधान बनाती है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 1,013.6 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 80,79,491 शेयरों की पेशकश पर 1,09,44,34,026 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. 

Advertisement

कितना मिला सब्सक्रिप्शन

पात्र संस्थागत निवेशकों (QII) के खंड को 262.08 गुना, पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 100.73 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 49.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ के तहत 125 करोड़ रुपये के नए शेयरों की पेशकश की गई थी.

इसके अलावा 1,28,78,389 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाई गई थी. महिलाओं के परिधान बनाने वाली कंपनी गो फैशन (Go Fashion) का आरंभ‍िक सार्वजनिक निर्गम (IPO) निवेश के लिए पिछले हफ्ते बुधवार को खुला था.  

कंपनी ने इसके पहले मंगलवार को ही एंकर इनवेस्टर्स से करीब 456 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. ग्रे मार्केट में इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर 560 रुपये तक प्रीमियम चल रहा है. इस आईपीओ के द्वारा कंपनी की योजना करीब 1,013.6 करोड़ रुपये जुटाने की है. 

कितना है प्राइस बैंड 

कंपनी अपने 800 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रति शेयर कीमत 655 रुपये से 690 रुपये तय की थी. इस आईपीओ में कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 125 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए हैं. कंपनी की योजना आईपीओ से आने वाले पैसे का इस्तेमाल देशभर में 120 नए ब्रांड आउटलेट खोलने की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement