Advertisement

Stock Market में 15 दिन 'नो ट्रेडिंग'...आ गई 2023 में छुट्टियों की लिस्ट, नोट कर लें तारीख

Stock Market Holiday In 2023: बीएसई (BSE) की बेवसाइट के मुताबिक, इस साल शनिवार और रविवार के अलावा शेयर बाजार में कुल 15 अवकाश दिए गए हैं. जबकि साल 2022 में 13 Share Market Holiday थे. इस बार मुहुर्त ट्रेडिंग 12 नवंबर को लक्ष्मी पूजन के दिन होगी.

बीएसई ने जारी कर दी 2023 के लिए शेयर मार्केट में छुट्टियों की लिस्ट बीएसई ने जारी कर दी 2023 के लिए शेयर मार्केट में छुट्टियों की लिस्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करते हैं और नए साल में ट्रेडिंग करने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है. दरअसल, बीएसई (BSE) ने साल 2023 में स्टॉक मार्केट हॉलिडे (Stock Market Holiday) की लिस्ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक, साल में 15 दिन शेयर ट्रेडिंग पर ब्रेक रहेगा. इस साल का पहला मार्केट हॉलिडे गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2023 को होगा, जबकि आखिरी अवकाश 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन रहेगा. 

Advertisement

महीने के अनुसार इतनी छुट्टियां
स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges) द्वारा घोषित की गईं साल 2023 की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार NSE और BSE में इस साल साप्ताहिक अवकाशों के अलावा 15 दिन कारोबार नहीं होगा. जनवरी में एक, मार्च में दो, अप्रैल में तीन, मई में एक, जून में एक, अगस्त में एक, सितंबर में एक, अक्टूबर में दो, नवंबर में दो और दिसंबर में एक स्टॉक मार्केट हॉलिडे निर्धारित है. इसके अलावा साप्ताहिक अवकाशों पर ट्रेडिंग बंद रहेगी. 

शिवरात्रि-ईद और दिवाली वीकली हॉलिडे पर 
खास बात ये है कि कुछ त्यौहार जिनपर स्टॉक मार्केट में कारोबार नहीं होता वे इस साल 2023 में साप्ताहिक अवकाश के दिन ही पड़ रहे हैं. इनमें महाशिवरात्रि, ईद-उल-फितर, मोहर्रम और दिवाली शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं. वहीं साल के दो महीनों में कोई अतिरिक्त छुट्टी नहीं पड़ रही है. फरवरी और जुलाई महीने में सिर्फ वीकली हॉलिडे हैं. 

Advertisement

Muhurat Trading इस तारीख को
इस साल 2023 में दिवाली-लक्ष्मी पूजन के मौके पर होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) 12 नवंबर को होगी. स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा 2023 में होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग का समय निवेशकों और ट्रेडरों को बाद में सूचित किया जाएगा. 2022 में मुहुर्त ट्रेडिंग 24 अक्टूबर को हुई थी. इसके बाद 14 नवंबर को Diwali Balipratipada पर बाजार क्लोज रहेगा. गौरतलब है कि Stock Market में परंपरागत तरीके से हर साल दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा चली आ रही है.

ये है Stock Market Holiday लिस्ट

तारीख कारण
26 जनवरी गणतंत्र दिवस
07 मार्च होली
30 मार्च रामनवमी
4 अप्रैल महावीर जयंती
7 अप्रैल गुड फ्राइडे
14 अप्रैल अंबेडकर जयंती
1 मई महाराष्ट्र दिवस
28 जून बकरी ईद
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
19 सितंबर गणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर गांधी जयंती
 
24 अक्टूबर दशहरा
14 नवंबर दिवाली बलिप्रतिपदा
27 नवंबर गुरुनानक जयंती
25 दिसंबर क्रिसमस

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement