Advertisement

शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त से निवेशक मालामाल, डेढ़ साल में 161 लाख करोड़ रुपये कमाए 

शेयर बाजार (Share Market) में शानदार तेजी से शुक्रवार को BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर पहली बार 263 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. गुरुवार को बीएसई का मार्केट कैप 261.74 लाख करोड़ रुपये था.  

शेयर बाजार से निवेशकों को जबरदस्त कमाई (फाइल फोटो) शेयर बाजार से निवेशकों को जबरदस्त कमाई (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • शेयर बाजार में निवेशकों की चांदी
  • डेढ़ साल में जबदस्त बढ़ा धन

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. मार्च 2020 में कोरोना संकट में आई भारी गिरावट के बाद से अब तक निवेशकों के धन में करीब 158 फीसदी की शानदार बढ़त हुई है. इस दौरान सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 26 हजार से 60 हजार के लेवल तक पहुंच गया है. रॉकेट की रफ्तार से ऊपर जा रहे शेयर बाजार में निवेशकों ने मुनाफे की बंपर फसल काटी है.

Advertisement

इस दौरान निवेशकों के धन में रिकॉर्ड 161.27 लाख करोड़ रुपये की बढ़त हुई है. गौरतलब है कि अच्छे वैश्विक संकेतों से बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार 24 सितंबर, 2021 को कारोबार के दौरान रिकॉर्ड 60,333 तक पहुंच गया. निफ्टी भी 18 हजार के करीब पहुंच गया है. 

मार्केट कैप बढ़कर 263 लाख करोड़ पार 

इसके साथ ही बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर पहली बार 263 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. गुरुवार को बीएसई का मार्केट कैप 261.74 लाख करोड़ रुपये था जो शुक्रवार को बढ़कर 263.13 लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया. 

कोरोना संकट में आई थी भारी गिरावट 

गौरतलब है कि कोरोना संकट की शुरुआत के बाद 23 मार्च 2020 को शेयर बाजार जबरदस्त निचले स्तर तक चला गया था और तब बीएसई की कंपनियों का मार्केट कैप गिरकर 101.86 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. केंद्र सरकार द्वारा देशभर में लॉकडाउन के ऐलान के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में ऐतिहासिक गिरावट आई थी.

Advertisement

उस दिन सेंसेक्स 3,934 टूटकर 25,981 तक पहुंच गया था और निफ्टी भी 1,135 अंक टूटकर 7,610 तक चला गया था. लेकिन मार्च 2020 से अब तक के करीब डेढ़ साल में सेंसेक्स 34,352 अंक या 132.21% बढ़ चुका है. इस दौरान निफ्टी भी 135.83% या  10,337 अंक बढ़ चुका है. 

(www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement