Advertisement

Shark Tank India: एक करोड़ ले गईं ये दो बहनें...पहले आइडिया पर ही पैसे लगाने टूट पड़े चारों शार्क जज

दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में दोनों बहनों ने आपसी बातचीत के बाद अमन गुप्ता और पीयूष बंसल के ऑफर को स्वीकार कर लिया. इन दोनों जजों ने 2 फीसदी इक्विटी के बदले एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया था.

शार्क टैंक इंडिया शो का आगाज शार्क टैंक इंडिया शो का आगाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India 2) फिर शुरू हो चुका है. यह टीवी शो बिजनेस थीम पर आधारित है. 'शार्क टैंक इंडिया' का पहला सीजन बेहद ही पॉपुलर रहा था. 'शार्क टैंक इंडिया 2' का पहला एपिसोड 2 जनवरी को ऑनएयर हुआ.

दरअसल, शार्क टैंक के मंच पर पहुंचकर लोग अपने बिजनेस को नए आयाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में दूसरे सीजन में सबसे पहले इस मंच पर दो बहनों की जोड़ी पहुंची. दोनों बहनें यशोदा और रिया ने अपने ब्रांड ‘Hoovu’ (फूल बेस्ड बिजनेस) को लेकर जजों को काफी प्रभावित किया. सीजन का पहला बिजनेस आइडिया काफी यूनिक रहा. 

Advertisement

चारों जज इस आइडिया के कायल 

एक सुर में सभी जजों ने यशोदा और रिया के बिजनेस आइडिया को सराहा. यही नहीं, केवल अनुपम मित्तल को छोड़कर बाकी चारों शार्क ने कंपनी में निवेश के लिए ऑफर दिया. नमिता-विनीता ने एक साथ ऑफर दिया,  जबकि अमन-पीयूष ने एक साथ मिलकर ऑफर दिया. हालांकि दोनों बहनों ने आपसी बातचीत के बाद अमन गुप्ता और पीयूष बंसल के ऑफर को स्वीकार कर लिया. इन दोनों जजों ने 2 फीसदी इक्विटी के बदले एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. जबकि नमिता थापर विनीता सिंह ने भी 1 फीसदी इक्विटी के लिए 50 लाख रुपये देने का ऑफर दिया है. दोनों बहनों ने कंपनी का वैल्यूवेशन 50 करोड़ रुपये बताया. 

यशोदा और रिया ने 'Hoovu' ब्रांड की शुरुआत बंगलुरु से की है. इस बिजनेस के तहत देश में पैकेट में फूल पहुंचाने का प्लान है. शार्क टैंक के मंच पर दोनों बहनों ने बताया कि अगस्त 2022 में इन्होंने 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया. अभी सालाना टर्नओवर करीब 5 करोड़ रुपये का है. उन्होंने बताया कि करीब 500 किसान उनके साथ जुड़े हुए हैं. यशोदा ने बताया कि पैकेटबंद फूल 15 दिन तक खराब नहीं होते हैं.

Advertisement

दूसरे सीजन से अशनीर ग्रोवर गायब
  
इससे पहले बदलाव के तौर पर 'शार्क टैंक इंडिया' के दूसरे सीजन में अशनीर ग्रोवर की जगह शो में दर्शकों को अमित जैन नजर आने वाले हैं, ये कारदेखो ग्रुप के फाउंडर (Cardekho Founder Amit Jain) हैं. 

दूसरे सीजन की शुरुआत में जज विनीता सिंह ने बताया कि उन्होंने मां की डांट के बाद पहले सीजन में ऑफर ठुकराने वाली एक कंपनी में निवेश किया. बता दें, 'शार्क टैंक इंडिया' के पहले सीजन में उमा झा और कल्पना झा फंड जुटाने के लिए पहुंची थीं. लेकिन उनके कारोबार से जज प्रेरित तो हुए थे, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा था. उन्हें कोई फंड नहीं मिला था.

अब शार्क टैंक इंडिया में जज की भूमिका निभा रहीं शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह (Sharks Vineeta Singh) और एमक्योर फॉर्माक्यूटिकल्स की मालकिन नमिता थापर ( Namita Thapar) अचानक पिकल और चटनी ब्रांड की को-फाउंडर उमा झा और कल्पना झा के गांव पहुंच गईं और उन्हें 85 लाख रुपये का चेक थमा दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement