Advertisement

Shark Tank Judge: रात के 1 बजे सफाई करते तस्वीरों में दिखे Peyush Bansal, खुद बताई मजबूरी!

पीयूष बंसल (Peyush Bansal) फिलहाल शार्क टैंक इंडिया के सीजन-2 में नजर आ रहे हैं. सीजन-1 में भी वो नजर आए थे और स्टार्टअप्स में करोड़ों रुपये निवेश किए हैं. इस सीजन भी उन्होंने कई स्टार्टअप्स में करोड़ों रुपये लगाए हैं.

लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल को याद आए पुराने दिन. लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल को याद आए पुराने दिन.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट (Lenskart) के फाउंडर पीयूष बंसल (Peyush Bansal) आज अरबों की संपत्ति के मालिक हैं. लेकिन एक एक स्टार्ट-अप के फाउंडर को अपने बिजनेस को सफल बनाने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता है पीयूष बंसल की एक तस्वीर से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं. पीयूष बंसल इन दिनों रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में बौतर जज नजर आ रहे हैं. इस शो के दौरान उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया. पीयूष बंसल ने बताया कि कैसे उन्होंने को-फाउंडर्स, अपनी टीम और अपनी पत्नी के साथ मिलकर लेंसकार्ट स्टोर की सफाई रात एक बजे तक की थी.

Advertisement

सिंगापुर में ओपन होना था स्टोर

दरअसल, सिंगापुर में लेंसकार्ट का पहला स्टोर खुलने जा रहा था. स्टोर की ओपनिंग से एक दिन पहले पीयूष बंसल को स्टोर की सफाई इस वजह से करनी पड़ी, क्योंकि उनके पास इस काम के लिए कोई और मौजूद नहीं था. पीयूष बंसल ने कहा कि वो अपने ग्राहकों को शानदार अनुभव देना चाहते थे. इस वजह वो रात को एक बजे खुद ही स्टोर की सफाई में जुट गए थे. लेंसकार्ट ने लगभग साढ़े तीन साल पहले सिंगापुर में अपना पहला स्टोर लॉन्च किया था.

कई स्टार्टअप्स में पीयूष ने किया है निवेश

पीयूष बंसल फिलहाल शार्क टैंक इंडिया के सीजन-2 में नजर आ रहे हैं. सीजन-1 में पीयूष ने 27 डील्स में कुल 8.7 करोड़ रुपये का निवेश किया था. दूसरे सीजन के दौरान उन्होंने छह सप्ताह तक विभिन्न स्टार्ट-अप डील्स में 9.45 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. बंसल ने हाल ही में बिजनेस टुडे से खुलासा किया था कि वह शार्क टैंक के अमेरिकी सीजन के फैन थे. उन्होंने यह भी कहा कि शार्क टैंक इंडिया में हिस्सा लेना उनके लिए शानदार अनुभव है. 

Advertisement

पीयूष को दिख रहा है ये बदलाव

उन्होंने कहा कि मैं नए एंटरप्रेन्योर से मिलकर ये देख सकता था कि जिस गति से हम काम करते थे. नई पीढ़ी उस गति बिलकुल अलग तरीके से काम कर रही है. मैंने यह भी देखा कि अगर हम 10 डॉलर में कुछ करते थे, तो लोग अब इसे 1 डॉलर में से कम में कर रहे हैं और वे इसे कम समय में भी कर रहे हैं. इस वजह से मैं अपने बिजनेस में बहुत सारे नए नजरिए और अनुभव लाने में सक्षम हुआ हूं. शार्क टैंक इंडिया के दौरान कुछ एंटरप्रेन्योर के साथ डील करना बहुत ही बेहतरीन रहा है. पीयूष बंसल ने कहा कि मैं वापस जाता हूं और अब अपनी टीम से बात करता हूं, उनसे पूछता हूं कि हम ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement