Advertisement

Shashi Tharoor affidavit: क्रिप्टो में भी इस कांग्रेसी नेता ने लगाया है पैसा, चुनावी हलफनामे में खुला राज... जानिए कुल कितनी है संपत्ति!

कांग्रेस लीडर शशि थरूर ने टैक्‍स सेविंग म्‍यूचुअल फंड, फ्लैक्‍सी कैप और मल्‍टी कैप समेत टॉप म्‍यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में निवेश किया है. इसके अलावा, उन्‍होंने गवर्नमेंट बॉन्‍ड, फॅारेन इक्विटी, कॉर्पोरेट बॉन्‍ड और बिटक्वॉइन में भी पैसे लगाए हैं.

श‍शि थरूर श‍शि थरूर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 05 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

सीनियर कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस प्रत्‍याशी के तौर पर नामांकन फाइल कर दिया है. वह यहां से पिछले तीन बार से सांसद चुने जा चुके हैं. उन्‍होंने अपने चुनावी हलफनामे में कुल संपत्ति, सालाना आय और निवेश के बारे में जानकारी दी है. शशि थरूर ने म्‍यूचुअल फंड (Mutual Funds) से लेकर क्रिप्‍टो करेंसी (Crypto Currency) में मोटा पैसा निवेश किया है. 

Advertisement

कांग्रेस लीडर शशि थरूर ने टैक्‍स सेविंग म्‍यूचुअल फंड, फ्लैक्‍सी कैप और मल्‍टी कैप समेत टॉप म्‍यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में निवेश किया है. इसके अलावा, उन्‍होंने गवर्नमेंट बॉन्‍ड, फॅारेन इक्विटी, कॉर्पोरेट बॉन्‍ड और बिटक्वॉइन में भी निवेश किया है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, कांग्रेस सांसद के पास 55 करोड़ की कुल संपत्ति है, जिसमें चल संपत्ति 49.3 करोड़ रुपये है, जबकि अचल संपत्ति 6.75 करोड़ रुपये है. 

सरकारी बॉन्‍ड में थरूर ने लगाया इतना पैसा
हलफनामे के मुताबिक, थरूर ने हुडको टैक्स फ्री बॉन्ड से लेकर RBI बॉन्ड तक में 39 लाख रुपये से ज्‍यादा का निवेश किया है. उनका सबसे ज्‍यादा निवेश भारतीय रिजर्व बैंक बॉन्‍ड में है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है. इसके बाद NHAI टैक्‍स फ्री बॉन्‍ड में 14.43 लाख रुपये का निवेश किया है. 

म्‍यूचुअल फंड में कितना निवेश? 
टैक्‍स सेविंग फंड (ELSS Funds) में भी थरूर ने बड़ा निवेश किया है. फ्रैंकलिन इंडिया ELSS टैक्स सेवर फंड में 6.98 लाख रुपये, एक्सिस ELSS टैक्‍स सेविंग फंड में 8.26 लाख रुपये, फंड आईडीसीडब्ल्यू में 2.2 लाख रुपये, HDFC ईएलएसएस टैक्स सेवर में 2.15 लाख रुपये, मिराए ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड में 1.95 लाख रुपये और एक्सिस ELSS टैक्‍स सेविंग फंड ISCW में 3.43 लाख रुपये का निवेश किया है. 

Advertisement

इन फंड्स में भी लगाया मोटा पैसा
कांग्रेस नेता ने फ्लैक्सी कैप और मल्‍टी कैप में भी खूब पैसा लगाया है. फ्रैंकलिन इंडिया बैलेंस्‍ड एडवांटेज फंड में 7.57 लाख रुपये, Edelweiss MSCI India डोमेस्टिक एंड वर्ल्‍ड हेल्‍थकेयर 45 इंडेक्‍स फंड में 5.01 लाख रुपये, फ्रैंकलिन इंडिया फोकस्‍ड इक्विटी फंड में 14 लाख, फ्रैंकलिन इंडिया फ्रीडर- फ्रैंकलिन अमेरिका ऑपर्च्युनिटी फंड में 3.72 लाख रुपये,  HDFC फ्लैक्‍सी कैप में 13.19 लाख रुपये, ICICI Pru Multicap Fund में 14 लाख रुपये समेत ICICI Pru हेल्‍थकेयर फंड, एचडीएफसी फ्लैक्‍सी कैप और कोटक फ्लैक्‍सी फंड में निवेश किया है. 

पोर्टफोलियो में करोड़ों रुपये की इक्विटी
थरूर के निवेश पोर्टफोलियो में 5 लाख से ज्‍यादा का Bitcoin ETF निवेश है. वहीं विदेशी निवेश में 9.33 करोड़ रुपये की इक्विटी है. इसके अलावा कॉर्पोरेट बॉन्‍ड वैल्‍यू 3.46 करोड़, डिपॉजिट सर्टिफिकेट अमाउंट 91.7 लाख रुपये, ऑप्‍शन इन्‍वेस्‍टमेंट्स कुल 19.98 लाख रुपये और अमेरिकी ट्रीजरी सिक्‍योरिटी की कीमत 2 करोड़ रुपये है. इसके अलावा थरूर के  पास 32 लाख रुपये का सोना है.

2019 में इतनी थी संपत्ति 
2019 में थरूर ने कुल 34,00,22,585 रुपये की चल संपत्ति घोषित की, जबकि उन्होंने कहा कि उनके पास 1 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. साल 2017-18 में उनकी कुल आय 3,66,21,978 रुपये थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement