Advertisement

Top Stocks: इस भारी गिरावट में खरीद सकते हैं ये 9 स्टॉक्स, सस्ते में मिल रहे हैं... कारोबार शानदार!

Top Stocks: शेयर बाजार में गिरावट में कई अच्छे स्टॉक्स (Stocks) में सस्ते भाव पर मिल रहे हैं. अगर आप लंबी अवधि के लिए शेयर में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो तमाम ब्रोकरेज ने 9 ऐसे स्टॉक्स के नाम सुझाए हैं, जिस पर आप दांव लगा सकते हैं.

Top Stock for Long Term (Photo: AI) Top Stock for Long Term (Photo: AI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट का दौर जारी है, इस गिरावट में कई अच्छे स्टॉक्स (Stocks) में सस्ते भाव पर मिल रहे हैं. अगर आप लंबी अवधि के लिए शेयर में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो तमाम ब्रोकरेज ने 9 ऐसे स्टॉक्स के नाम सुझाए हैं, जिस पर आप दांव लगा सकते हैं. ब्रोकरेज ने अनंत राज, पीरामल फार्मा, दीप इंडस्ट्रीज, हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल, गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स, श्रीराम फाइनेंस, ब्रायनबीज सॉल्यूशंस (फर्स्टक्राई), क्वेस कॉर्प और ओबेरॉय रियल्टी सहित चुनिंदा चर्चित शेयरों में विभिन्न ब्रोकरेज फर्मों की नई रुचि देखी गई है, जिन्होंने हाल ही में इन कंपनियों पर अपना कवरेज शुरू किया है. 

Advertisement

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग, जेएम फाइनेंशियल, यूएलजेके रिसर्च, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, यस सिक्योरिटीज और एक्सिस सिक्योरिटीज सहित कई घरेलू ब्रोकरेज ने इन शेयरों को 'खरीदें' या 'जोड़ें' रेटिंग दी है, जिनमें 40 फीसदी तक की बढ़त की संभावना है.

Anand Raj Share
रेटिंग: खरीदें, टारगेट: 1100 रुपये, बढ़त: 31%

मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि अनंत राजल (Anand Raj) का डीसी राजस्व काफी बढ़ेगा, जिसकी क्षमता वित्त वर्ष 24 में 6 मेगावाट से बढ़कर वित्त वर्ष 32 तक 307 मेगावाट हो जाएगी, और क्लाउड सेवाओं की ओर रुख होगा, जो इसी अवधि में 0.5 मेगावाट से बढ़कर 77 मेगावाट हो जाएगा. कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज ने 1100 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है, और 'Buy' की रेटिंग दी है. फिलहाल शेयर की कीमत 838 रुपये है. 

Advertisement

ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty Share) 
रेटिंग: Buy, टारगेट प्राइस: 2560 रुपये, बढ़त: 12%

Axis Securities का कहना है कि ओबेरॉय रियल्टी का मुंबई में रिएल एस्टेट का बड़ा कारोबार है. यह मुंबई महानगर क्षेत्र में सबसे मजबूत ब्रांडों में से एक है. ब्रोकरेज ने Buy की रेटिंग दी है, और शेयर का टारगेट प्राइस 2560 रुपये तय किया है. मौजूदा समय में शेयर की कीमत 2,250 रुपये है.

क्वेस कॉर्प (Quess Corp Share) 
रेटिंग: Buy, टारगेट प्राइस: 1,000 रुपये, बढ़त: 40%

क्वेस कॉर्प भारत की सबसे बड़ी स्टाफिंग कंपनी है और राजस्व के हिसाब से 46वीं सबसे बड़ी वैश्विक स्टाफिंग कंपनी है. यह स्टाफिंग समाधान, सुविधा प्रबंधन और आईटी सेवाओं जैसी सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है. एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग का कहना है कि भारत में तेजी से हो रहे शहरीकरण और देश में जीसीसी की तीव्र वृद्धि और बीएफएसआई, विनिर्माण, दूरसंचार क्षेत्रों में क्वेस की मजबूत गति के साथ हमारा मानना है कि कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 24-27 के दौरान 12-14 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है. क्वेस कॉर्प पर Buy रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 1,000 रुपये तय किया है. फिलहाल शेयर 695.35 रुपये का है.  

पीरामल फार्मा (Piramal Pharma Share)
रेटिंग: Buy, टारगेट प्राइस: 340 रुपये, बढ़त: 38%

पीरामल फार्मा देश-दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है. यहीं नहीं, कंपनी को देश में चल रहे उद्योग विस्तार का लाभ उठाने में मदद मिलेगी. जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक मौजूदा भाव 38 फीसदी तेजी की संभावना है, शेयर का टारगेट प्राइस 340 रुपये दिया है, जबकि मौजूदा समय में भाव 252.60 रुपये है. 

Advertisement

Deep Industries 
रेटिंग: Buy, टारगेट प्राइस: 690 रुपये, बढ़त: 15%

दीप इंडस्ट्रीज कंपनी नई रणनीति पर काम कर रही है, जिससे कंपनी का कारोबार बढ़ने का आसार है. साथ ही कंपनी निरंतर ग्रोथ कर रही है. यूएलजेके रिसर्च (ULJK Research) के मुताबिक Deep Industries कंपनी की नेचुरल गैस कंप्रेशन में  90 प्रतिशत बाजार में हिस्सेदारी है. दीप इंडस्ट्रीज महत्वपूर्ण अपसाइड क्षमता के लिए तैयार है, जिसमें Q4 FY25 से बढ़े हुए राजस्व योगदान की उम्मीद है, शेयर का टारगेट प्राइस 690 रुपये का लक्ष्य है. मौजूदा समय में शेयर का भाव 579.70 रुपये है. 

Galaxy Surfactants Share 
Rating: Add, Target Price: Rs 3,250, Upside: 19%

FMCG सेक्टर की कंपनी गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स (Galaxy surfactants) वैश्विक स्तर पर पर्सनल केयर और होम केयर (एचपीसी) उत्पादों की बढ़ती मांग का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है. यस सिक्योरिटीज (YES Securities) ने कहा कि उच्च मार्जिन वाले स्पेशियलिटी केयर उत्पाद सेगमेंट के विस्तार पर इसका निरंतर ध्यान, जो वर्तमान में राजस्व का 40 प्रतिशत प्राप्त कर रहा है, वित्त वर्ष 24-27 की अवधि में 14.3 फीसदी की ईबीआईटीडीए CAGR को आगे बढ़ाने की उम्मीद है. शेयर को 'एड' रेटिंग के साथ 3,250 रुपये का लक्ष्य दिया गया है. फिलहाल शेयर की कीमत 2,706.05 रुपये है.

Advertisement

हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल (Himadri Speciality Chemical) 
रेटिंग: Add, टारगेट प्राइस: 600 रुपये, अपसाइड: 11%

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने निवेशकों को हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल के शेयर को और जोड़ने की सलाह दी है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि कंपनी दक्षिण अफ्रीका, मध्य पूर्व और ऑस्ट्रेलिया जैसे निर्यात बाजारों में अपनी कोट-टार पिच आपूर्ति का विस्तार कर रही है, जिससे कोल डिस्टिलेशन उपयोग को बढ़ावा देने और लाभप्रदता बढ़ाने में मदद मिलेगी. हिमाद्री अपनी विशेष कार्बन ब्लैक क्षमता को भी बढ़ा रही है ताकि मौजूदा बाजार क्षमता का लाभ उठा सके. शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपये दिया गया है. फिलहाल भाव 549.00 रुपये का है, 

श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance Share) 
रेटिंग: Buy, टारगेट प्राइस- 3825 रुपये, बढ़त: 30%

श्रीराम फाइनेंस श्रीराम ग्रुप की प्रमुख कंपनी है. एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने इसे 'खरीदें' रेटिंग और 3,825 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ कहा कि विलय के बाद 2 वर्षों में यह 20 प्रतिशत सीएजीआर की मजबूत एयूएम वृद्धि देने में सक्षम रही है, जबकि परिसंपत्ति गुणवत्ता में लगातार सुधार हुआ है. फिलहाल शेयर की कीमत 2,878.60 रुपये है. 

Brainbees Solutions (FirstCry)
Rating: Buy | Target Price: Rs 614 | Upside: 14%

फर्स्टक्राई का राजस्व वित्त वर्ष 2021-24 में 38 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ा. जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने कहा कि इसने भारत के मल्टी-चैनल/ग्लोबलबीज ब्रांड्स का मूल्यांकन वित्त वर्ष 2027 ई के समायोजित एबिटा के 40 गुना/30 गुना पर किया है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय सेगमेंट का मूल्यांकन वित्त वर्ष 2027 ई की बिक्री के 4 गुना पर किया है. जेएम फाइनेंशियल का अनुमान है कि यह वित्त वर्ष 24-29 के दौरान लगभग 20% राजस्व वृद्धि प्रदान करेगा. ब्रोकरेज ने 'Buy' रेटिंग के साथ 614 रुपये का टारगेट दिया है. 

Advertisement

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार मदद जरूर लें)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement