Advertisement

Gold-Silver Rate: अचानक चांदी के दाम में उछाल... रेट 1 लाख के पार, सोने का ये भाव

Gold-Silver Price Update: सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर एक्सपायरी वाली मार्च कॉन्ट्रैक्ट चांदी की कीमतें 1,00,000 रुपये के पार निकल गईं और ये आंकड़ा Silver का अब तक सबसे हाई लेवल है.

चांदी ने लंबी छलांग लगातार छू लिया 1 लाख रुपये का स्तर चांदी ने लंबी छलांग लगातार छू लिया 1 लाख रुपये का स्तर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

धनतेरस और दिवाली से पहले जहां सोने (Gold) की चमक बढ़ती जा रही है, तो वहीं दूसरी कीमती धातु चांदी (Silver) भी लगातार उछल रही है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी ने नया मुकाम छू लिया, जी हां, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर एक किलो चांदी का भाव 1,00,000 रुपये के स्तर को छू गया. ऐसा पहली बार है जबकि चांदी इस लेवल पर पहुंची है. वहीं दूसरी ओर सोने का भाव (Gold Rate) भी लगातार 78000 के पार बना हुआ है.  

Advertisement

अब ये है चांदी का नया ऑल टाइम हाई
सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर एक्सपायरी वाली मार्च कॉन्ट्रैक्ट चांदी की कीमतें 1,00,000 रुपये के पार निकल गईं और ये आंकड़ा Silver का अब तक सबसे हाई लेवल है. आंकड़ों को देखें तो ये कीमती धातु कारोबार के दौरान 100289 रुपये प्रति किलो के स्तर तक पहुंची थी. रिपोर्ट में एक्सपर्ट्स के हवाल से कहा गया है कि Silver में ये उछाल मध्य पूर्व में बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन और आगामी अमेरिकी चुनावों (US Election) से जुड़ी अनिश्चितताओं के कारण देखने को मिल रहा है. केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर Ajay Kedia का अनुमान है कि मार्च 2025 तक चांदी का भाव 1.3 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकता है. 

सोने के दाम भी आसमान पर 
चांदी के साथ ही Yellow Metal सोने की कीमतें भी लगातार आसमान पर बनी हुई हैं और ये 78000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा कीमत पर ट्रेड कर रहा है. सोमवार को एमसीएक्स पर 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाले सोने के भाव (Gold Price) में हुए बदलाव पर नजर डालें, तो ये 486 रुपये के उछाल के साथ 78,235 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. हफ्तेभर पहले इसकी कीमत बीते 14 अक्टूबर को 76,046 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इस हिसाब से देखें तो एक हफ्ते में ही इसका दाम 2,189 रुपये तक उछल गया है. 

Advertisement

घरेलू मार्केट में क्या चल रहा भाव
अब बात करें घरेलू मार्केट में सोने और चांदी के भाव की, तो इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA के वेबसाइट के मुताबिक, दोपहर 12 बजे पर अलग-अलग क्वालिटी की कीमत इस प्रकार है...

क्वालिटी                       दाम
24 कैरेट गोल्ड               77970 रुपये/10 ग्राम        
22 कैरेट गोल्ड               76100 रुपये/10 ग्राम        
20 कैरेट गोल्ड               69390 रुपये/10 ग्राम        
18 कैरेट गोल्ड               63150 रुपये/10 ग्राम        
14 कैरेट गोल्ड               50290 रुपये/10 ग्राम        

आईबीजेए की वेबसाइट पर मौजूद घरेलू मार्केट में सोने का ये दाम 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना हैं. मेकिंग चार्ज अलग-अलग होते हैं और इसके चलते देश के तमाम शहरों में सोने की कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

ऐसे चेक करें Gold की शुद्धता
बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement