Advertisement

मोदी सरकार का देश को न्यू ईयर गिफ्ट, सुकन्या समृद्धि योजना में अब मिलेगा ज्यादा ब्याज

केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना, 3 साल की टाइम डिपॉजिट जैसी कुछ छोटी बचत योजना (Small Savings Schemes) के ब्‍याज दर में इजाफा किया है.

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. नए साल से पहले शुक्रवार को सरकार ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), 3 साल की टाइम डिपॉजिट (Time Deposit) जैसी कुछ छोटी बचत योजना (Small Savings Schemes) के ब्‍याज दर को बढ़ा दिया है. एक अधिसूचना में, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और तीन साल की टाइम डिपॉजिट योजना (Time Deposit) के ब्‍याज में मामूली बढ़ोतरी की गई है. वहीं कई स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम के ब्‍याज दर को अनचेंज रखा है. 

Advertisement

केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर को अब  8.2 फीसदी कर दिया गया है, जबकि तीन साल की टाइम डिपॉजिट को बढ़ाकर  7.1 फीसदी कर दिया है. पहले सुकन्या समृद्धि योजना का ब्‍याज 8 फीसदी और तीन साल की टीडी का ब्‍याज 7.1 फीसदी था. वहीं पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) के ब्‍याज में पिछले तीन साल से कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

PPF का घटाया गया था ब्‍याज 
पीपीएफ के ब्‍याज में आखिरी बार अप्रैल-जून 2020 में बदलाव किया गया था, जब इसे 7.9 प्रतिशत से घटाकर 7.1 प्रतिशत कर दिया गया था. वहीं पिछली बार केंद्र सरकार ने पांच साल की आरडी स्‍कीम में भी कोई बदलाव नहीं किया था. बता दें कि आज के ऐलान से पहले केंद्र सरकार की स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम की ब्‍याज दरें 4 प्रतिशत से लेकर 8.2 प्रतिशत के बीच थीं. 

Advertisement

जनवरी-मार्च 2024 के लिए ब्‍याज 

  • पोस्‍ट ऑफिस की सेविंग अकाउंट के लिए ब्‍याज 4 फीसदी
  • एक साल की टाइम डिपॉजिट की ब्‍याज दर 6.9 प्रतिशत
  • 2 साल की टाइम डिपॉजिट ब्‍याज दर 7.0 प्रतिशत
  • 3 साल की टाइम डिपॉजिट ब्‍याज दर 7.1 प्रतिशत
  • 5 साल की टाइम डिपॉजिट का ब्‍याज 7.5 प्रतिशत
  • 5 साल की RD स्‍कीम का ब्‍याज 6.7 प्रतिशत
  • राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) का ब्‍याज 7.7 प्रतिशत
  • किसान विकास पत्र का ब्‍याज 7.5 प्रतिशत
  • सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) का ब्‍याज 7.1 प्रतिशत
  • सुकन्या समृद्धि खाता (SSY) का ब्‍याज 8.2 फीसदी
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSSY) का ब्‍याज 8.2 प्रतिशत
  • मासिक आय खाता का ब्‍याज 7.4 प्रतिशत

किन योजना में नहीं किया गया बदलाव 
स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम्‍स के तहत जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए सिर्फ सुकन्‍या सम़द्धि योजना (SSY) और 3 साल में मैच्‍योर होने वाली टाइम डिपॉजिट का ब्‍याज बढ़ाया है. बाकी सभी छोटी बचत योजनाओं को अनचेंज रखा गया है. बात दें कि डाकघर की टाइम डिपॉजिट योजना का ब्‍याज बैंक एफडी के ब्‍याज से ज्‍यादा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement