SMAM Kisan Yojana 2020: सरकार किसानों को दे रही 80% सब्सिडी, ऐसे ले सकते हैं फायदा
इस योजना के तहत सरकार किसानों को 80 फीसदी तक सब्सिडी देकर आर्थिक सहायता करती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट agrimachinery.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है.
देशभर के किसानों को खेती करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए सरकार ने स्माम किसान योजना 2020 की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को खेती के लिए औजार खरीदने में मदद करती है और उन्हें औजार या उपकरण की कीमत में 80 फीसदी तक सब्सिडी देकर आर्थिक सहायता करती है. इस योजना का लाभ आधिकारिक वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/ की मदद से ली जा सकती है.
Advertisement
इस SMAM Kisan Yojana 2020 की मदद से किसान आसानी से उपकरणों को खरीद पाएंगे और उससे खेती करना आसान हो जाएगा. खेत में फसलों की पैदावार बढ़ेगी और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी.
स्माम किसान योजना (SMAM Kisan Yojana 2020) के लाभ
इस योजना का लाभ देश के सभी किसान उठा सकते हैं.
इसके तहत खेती उपकरण खरीदने पर 50 से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती है.
इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद वो इस योजना के तहत सब्सिडी पा सकते हैं.
इससे किसानों को खेती के उपकरणों को खरीदने में आसानी होती है.
इन अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से किसान अपनी फसल को सुरक्षित रख सकते हैं.
योजना का ज्यादातर लाभ आरक्षित (SC, ST, OBC) वर्ग को प्राप्त होगा.
किसानों को योजना का लाभ उनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर मिलता है.
महत्वपूर्ण दस्तावेज
Advertisement
आवेदक का आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
भूमि विवरण जोड़ते समय रिकॉर्ड करने के लिए भूमि का अधिकार (आरओआर).