Advertisement

MSSC Scheme: स्मृति ईरानी ने लाइन में लगकर खुलवाया ये खाता, बजट में हुआ था ऐलान, गिनाईं खूबियां

Mahila Samman Saving Cirtificate : महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना के लिए किसी भी डाकघर में आसानी से खाता खुलवाया जा सकता है. इस स्कीम में दो साल में दो लाख रुपये अधिकतम जमा के साथ आंशिक निकासी की भी सुविधा भी उपलब्ध है. इसमें 7.5 फीसदी की दर से त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डाकघर में खुलवाया बचत खाता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डाकघर में खुलवाया बचत खाता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए महिला सम्मान बचत पत्र 2023 के नाम से डाकघर द्वारा संचालित नई सेविंग स्कीम की शुरुआत एक अप्रैल 2023 से की है. इस स्कीम का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान किया था. इस योजना में इन्वेस्टमेंट निर्धारित समय तक ही किया जा सकता है. देश की महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने नई दिल्ली में संसद मार्ग स्थित मुख्य डाकघर में पहुंचकर अपना महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाता खुलवाया. 

Advertisement

लाइन में लगकर खुलवाया MSSC अकाउंट
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बुधवार 26 अप्रैल को डाकघर में एक आम नागरिक की तरह पहुंचकर इस सरकारी स्कीम (MSSC Scheme) का खाता खुलवाया. वो बाकायदा लाइन में लगकर काउंटर पर पहुंची और सभी औपचारिकताएं पूरी कीं. खाता खुलने के बाद उन्हें ऑपरेटर की ओर से कम्प्यूटर जनित रसीद भी दी गई. खाता खुलवाने के बाद उन्होंने कहा कि महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के महिला सशक्तीकरण के दृष्टिकोण से एक अनूठी पहल है. स्मृति ईरानी ने महिलाओं और लड़कियों से इस सरकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की. स्मृति ईरानी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर खाता खुलवाने के दौरान की तस्वीरें Tweet की हैं. 

निवेश पर इतना मिलता है ब्याज
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना के लिए किसी भी डाकघर में आसानी से खाता खुलवाया जा सकता है. इस स्कीम में दो साल में दो लाख रुपये अधिकतम जमा के साथ आंशिक निकासी की भी सुविधा भी उपलब्ध है. इसमें 7.5 फीसदी की दर से त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. ॉ इस स्कीन में निवेश पर मैच्योरिटी पीरियड 2 वर्ष का है, जबकि आप महज 1000 रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ अकाउंट ओपन करा सकते हैं. मैच्योरिटी पीरियड से पहले निकासी की सुविधा भी इस स्कीम में दी जाती है. 

Advertisement

2025 तक चालू रहेगी ये स्कीम 
यह सरकारी योजना वन टाइम इनवेस्‍टमेंट स्‍कीम है. यानी ये एक तरह से फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम (FD Scheme) की तरह है. इसमें किसी भी उम्र की लड़की या महिला निवेश कर सकती है. हालांकि निवेश की सीमा 2 लाख रुपये ही है यानी स्‍कीम में 2 लाख रुपये से ज्यादा की राशि इनवेस्‍ट नहीं की जा सकती है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह योजना 31 मार्च 2025 तक के लिए चालू है. मतलब इस तिथि तक आप अगर इसमें अकाउंट खुलवाकर निवेश करते हैं, जो इस योजना के फायदों का लाभ लिया जा सकता है. 

1.59 लाख डाकघरों में सुविधा उपलब्ध
नए वित्त वर्ष की पहली तारीख से शुरू हुई महिला सम्मान बचत पत्र योजना में अकाउंट आप देश के किसी भी डाकघर में खुलवा सकते हैं. इस स्कीम के तहत अकाउंट खुलवाने की सुविधा देश भर के 1.59 लाख डाकघरों में उपलब्ध है. इस योजना के तहत नाबालिग लड़की के नाम पर उसके परिजन अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. अकाउंट ओपन करवाते समय आपको फॉर्म-1 भरना होगा, साथ ही केवाईसी डॉक्‍यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और रंगीन फोटो की आवश्यकता होगी. 

क्या टैक्स छूट का मिलता है लाभ? 
किसी भी सेविंग स्कीम में अकाउंट ओपन करवाने के दौरान ये सवाल सामने आता है, कि क्या इसमें निवेश करने पर टैक्स छूट का लाभ मिलेगा. तो यहां बता दें कि वित्त मंत्रालय ने साफ किया है कि महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम के तहत निवेश की गई रकम पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C में रिबेट नहीं मिलेगा. यानी कि अगर आप इस स्कीम में पैसा लगा रहे हैं तो आपको जो ब्याज मिल रहा है, उसपर आपको टैक्स देना होगा. लेकिन चूंकि इस योजना में 2 लाख तक का ही निवेश करने की लिमिट लगी हुई है और ब्याज 7.5 फीसदी की दर से मिल रहा है, ऐसे में अगर आपके पास एक यही निवेश है, तो आपका टीडीएस नहीं कटेगा. लेकिन अलग-अलग आय के आधार पर ये टैक्स स्लैब और एफडी में निवेश है, तो उससे हुई आय पर निर्भर करेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement