Advertisement

SGB: सरकार दे रही मौका... सस्ते में खरीदें गोल्ड, कल से शुरू हो रही है ये स्कीम

सरकार सस्ते में सोना खरीदने का मौका दे रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की पहली किश्त जारी होने वाली है. सरकार की इस योजना के तहत बाजार से कम कीमत पर Gold में निवेश किया जा सकता है. निवेश की सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है. 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किश्त जारी होने वाली है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किश्त जारी होने वाली है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (SGB) 2023-24 सीरीज I की पहली किश्त सोमवार, 19 जून से निवेश के लिए ओपन होने जा रही है. सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत सोने का इश्यू प्राइस 5,926 रुपये प्रति ग्राम तय किया है. वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इश्यू 19-23 जून की अवधि के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी और इसका सेटलमेंट 27 जून को किया जाएगा. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की दो किश्तें जारी करने का फैसला किया गया है. गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज 11-15 सितंबर के बीच जारी होगी. 

Advertisement

यह सरकार की तरफ से शुरू की गई एक खास पहल है. गोल्ड की फिजिकल मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना योजना नवंबर 2015 में लाई गई थी. सरकार की इस योजना के तहत बाजार से कम कीमत पर Gold में निवेश किया जा सकता है. इसमें किए गए निवेश की सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है. 

कैसे तय की जाती है कीमत?

SGB Scheme का सीधा उद्देश्य फिजिकल गोल्ड की मांग को कम करना है. गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस भारतीय बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) द्वारा, जो 999 शुद्धता वाले गोल्ड का क्लोजिंग प्राइस के आधार पर होता है. साफ शब्दों में कहें तो गोल्ड बॉन्ड के दाम सब्सक्रिप्शन अवधि से पहले के सप्ताह के अंतिम तीन कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए की तरफ से जारी 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के सिम्पल एवरेज के आधार पर तय होते हैं.  

Advertisement

मिलती है छूट

इस स्कीम के तहत सरकार बाजार मूल्य से सस्ते में सोना तो बेचती ही है, बल्कि जो इन्वेस्टर गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं और डिजिटल माध्यम से पेमेंट भी करते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त छूट भी दी जाती है. ऐसे में उनका निवेश और भी फायदे का सौदा साबित हो जाता है. यहां बता दें कि SGB ​​के लिए ऑफलाइन पेमेंट कैश (अधिकतम 20,000 रुपये तक), डिमांड ड्राफ्ट, चेक के माध्यम से किया जा सकता है.  

कहां से खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड? 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भारत सरकार की ओर से ये गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) जारी करता है. ये बॉन्ड बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नॉमिनेटेड डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) के माध्यम से बेचे जाते हैं. 

कितना खरीद सकते हैं सोना?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 500 ग्राम गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है, जबकि खरीदार कम से कम एक ग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है. इसके अलावा किसी भी एक फाइनेंशियल ईयर में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत ज्यादा से ज्यादा 4 किलो सोना खरीदा जा सकता है. अविभाजित हिंदू परिवारों और ट्रस्‍टों के लिए ये ये लिमिट 20 किलो तय की गई है. गौरतलब है कि सरकार द्वारा समय-समय पर इसमें बदलाव किया जा सकता है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement