Advertisement

स्पाइसजेट की नई पहल, अब 12 महीने में करें टिकट का भुगतान!

अब आप किस्तों में हवाई टिकट का भुगतान कर सकते हैं. स्पाइसजेट (Spicejet) ने इस तरह की नई सुविधा ग्राहकों के लिए शुरू की है. यानी आप टिकट के किराये को अधिकतम 12 महीने की EMI में कंवर्ट कर सकते हैं. 

Ticket fare pay installments Ticket fare pay installments
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • टिकट पर बिना ब्याज के तीन महीने की EMI
  • अब तुरंत टिकट का भुगतान नहीं करने की छूट

अब आप किस्तों में हवाई टिकट का भुगतान कर सकते हैं. स्पाइसजेट (Spicejet) ने इस तरह की नई सुविधा ग्राहकों के लिए शुरू की है. यानी आप टिकट के किराये को अधिकतम 12 महीने की EMI में कंवर्ट कर सकते हैं. 

कंपनी ने कहा कि इस पहल से यात्रियों को आर्थिक तौर मदद मिलेगी. शुरुआती पेशकश के तहत ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत (बिना ब्याज) के तीन महीने की EMI के विकल्प का लाभ ले सकेंगे. इस स्कीम को कंपनी ने वॉलनट 369 नाम दिया है. पेमेंट का यह विकल्प स्पाइसजेट की वेबसाइट और इसकी मोबाइल फोन साइट पर अन्य पेमेंट ऑप्शन में मिलेगा. ग्राहक टिकट को बुक करते समय इसे एड ऑन कर सकता है. 

Advertisement

12 महीने की EMI चुनने की आजादी 

दरअसल, विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बताया कि यात्री ऑनलाइन टिकट को 3, 6, 9 और 12 महीने की EMI पर बुक कर पाएंगे. इस बारे में कंपनी की चीफ कमर्शियल अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा कि यह स्कीम ग्राहकों की सुविधा के लिए लॉन्च की गई है.

EMI योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को पैन नंबर, आधार नंबर या वीआईडी जैसे बुनियादी ब्यौरे देने होंगे और इसे पासवर्ड से सत्यापित करना होगा. ग्राहकों को अपनी UPI आईडी से पहली EMI का भुगतान करना होगा और बाद की ईएमआई उसी यूपीआई आईडी से काट ली जाएगी.

स्पाइसजेट ने बताया कि ईएमआई योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को किसी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का विवरण देने की जरूरत नहीं है. यही नहीं, अगर ग्राहक यह चाहता है कि तय समय से पहले वह पेमेंट करे तो यह भी सुविधा है. इसके लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement