
शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार तेजी जारी है. गुरुवार को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने रिकॉर्ड हाई लगाकर इतिहास रच दिया है. सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 82,220.68 अंक का स्तर छुआ. दोपहर 1.50 बजे सेंसेक्स 370 अंक चढ़कर 82,155 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी ने ऑलटाइम हाई 25,174.55 अंक को टच किया. निफ्टी में दोपहर 1.50 बजे करीब 85 अंकों की तेजी दर्ज की गई थी.
हालांकि इस तेजी के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है. जिससे निवेशक घबराए हुए हैं. आज की तेजी में IT और फाइनेंशियल सेक्टर बाजार को सपोर्ट दे रहा है. बजाज ग्रुप की दोनों फाइनेंशियल कंपनियों में तगड़ी तेजी देखी जा रही है.
निफ्टी-सेंसेक्स में जोरदार तेजी
बता दें, गुरुवार को शुरुआत कारोबार में भारतीय बाजार में दबाव देखने को मिल रहा था. क्योंकि एनवीडिया के नतीजों के बाद कल अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट आई थी, चिप निर्माता एनवीडिया के उम्मीद से बेहतर नतीजे कुछ निवेशकों को प्रभावित करने में विफल रहे और कंपनी का स्टॉक 7 फीसदी तक गिर गए.
वहीं घरेलू निवेशकों की नजरें आज दोपहर होने वाली मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक (AGM) पर भी टिकी होंगी. शेयरधारक इस बैठक में भारत के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप के उभरते अवसरों का लाभ उठाने और विकास को गति देने की योजनाओं के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं.
किन-किन शेयरों में तेजी
बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी, इसके अलावा AGM से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में करीब ढाई फीसदी की तेजी देखी जा रही है. ITC, ब्रिटानिया और अपोलो अस्पताल के शेयरों में तेजी है.
मिडकैप शेयरों में सबसे ज्यादा अंजता फॉर्मा, मेदांता और APL Appolo में तेजी है, जबकि नाइका, टाटा इलेक्सी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.