Advertisement

फिक्स्ड डिपॉजिट पर ये बैंक दे रहा जोरदार ब्याज, 560 दिनों के लिए निवेश करना होगा पैसा

RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद देश के कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाए हैं. लेकिन ब्याज दर बढ़ाने के मामले में छोटे बैंक बड़े बैकों से आगे हैं. कई स्मॉल फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 फीसदी से अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.

फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर. फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाने के बाद कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट (Interest Rate) को बढ़ाया है. एक तरफ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े बैंक अलग-अलग अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6 से 7 फीसदी के बीच ब्याज ऑफर कर रहे हैं. दूसरी तरफ कई स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे- सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और  ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक अलग-अलग अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.

Advertisement

फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम ब्याज दर

BankBazaar के आंकड़ों के अनुसार, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 999 दिनों की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.01 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसी अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 8.26 प्रतिशत है. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 560 दिनों की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 फीसदी की दर से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 8.75 प्रतिशत है. ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक भी 999 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 8.50 फीसदी है.

PNB की स्पेशल स्कीम

हालांकि, बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में हाल ही में इजाफा किया है. पब्लिक सेक्टर के बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने सीनियर सिटिजन के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की है, जिसपर 7.85 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 600 दिनों की एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के साथ 80 वर्ष के अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. 

Advertisement

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहा है. इस बैंक ने सीनियर सिटिजन के लिए 181 और 501 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 9 फीसदी की दर से ब्याज देने का ऐलान किया है. वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए इसी अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 8.50 फीसदी है. इसके अतिरिक्त यूनिटी बैंक ने कॉलेबल और नॉन कॉलेबल बल्क डिपॉजिट (2 करोड़ रुपये से अधिक) दोनों पर भी ब्याज दरों में इजाफा किया है. 

नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट वे होते हैं, जिनमें समय से पहले निकासी का कोई विकल्प नहीं होता है. नॉन-कॉलेबल बल्क डिपॉजिट की अधिकतम ब्याज दर 8.10 फीसदी प्रति वर्ष है, जबकि कॉलबेल बल्क डिपॉजिट में प्रति वर्ष 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 

अब तक चार बार बढ़ा रेपो रेट

जून में रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी, इससे रेपो रेट बढ़कर 4.90 फीसदी हो गया था.  अगस्त में आरबीआई ने फिर 0.50 फीसदी का इजाफा किया और रेपो रेट 5.40 पर पहुंच गया. सितंबर में एक बार फिर 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और रेपो रेट 5.90 फीसदी हो गया. कुल मिलाकर इस साल में अब तक रेपो रेट चार बार बढ़ा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement