Advertisement

Best Multibagger Stock: Tata के इस स्टॉक में धुंआधार रिटर्न, 3 साल में 1 लाख को बनाया 8 लाख

Best Multibagger Stock: Tata Group सिर्फ भरोसे का नाम नहीं, बल्कि इसकी कंपनियां अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न देने के लिए भी जानी जाती हैं. टाटा समूह की ही एक कंपनी है जिसने लोगों के 1 लाख रुपये को बीते 3 साल में 8 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया.

Tata Elxsi के स्टॉक में धुंआधार रिटर्न Tata Elxsi के स्टॉक में धुंआधार रिटर्न
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • डिजाइनिंग सेक्टर की बड़ी कंपनी
  • 9,200 रुपये तक जाएगा शेयर
  • 700% से ज्यादा का 3 साल रिटर्न

टाटा समूह की कंपनी Tata Elxsi के शेयर ने बीते 3 साल में निवेशकों को भरपूर कमाई करके दी है. कंपनी का शेयर प्राइस (Tata Elxsi Share Price) तब 1,000 रुपये से कम होता था और शुक्रवार को इसका भाव 8,000 रुपये से ऊपर जा चुका है. 

700% से ज्यादा का रिटर्न
अगर रिटर्न के हिसाब से देखें तो Tata Elxsi का शेयर बीएसई पर महज एक साल में ही करीब 168% चढ़ चुका है. बीते साल 22 अप्रैल 2022 को इसका भाव 3,046 रुपये था. जो आज शुक्रवार को 8,200 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.

Advertisement

बीते 3 साल मे कंपनी का शेयर 725% चढ़ा है. ये 18 अप्रैल 2019 को 956 रुपये का था, जो गुरुवार को 7,889 रुपये पर बंद हुआ. वहीं अपने 52 week high में ये शेयर 9,420 रुपये पर पहुंच चुका है.

1 लाख बने 8 लाख रुपये
इस तरह अगर किसी व्यक्ति ने कंपनी के शेयर में 3 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किए होंगे, तो आज की तारीख में ये 8 लाख रुपये से ऊपर बन चुके हैं.  जबकि इस अवधि में सेंसेक्स में महज 47% की ही बढ़त देखने को मिली है.

9,200 रुपये तक जाएगा शेयर
Tata Elxsi के शेयर को लेकर टिप्स2ट्रेड्स के को-फाउंडर ए. आर. रामचंद्रन का कहना है कि पिछले 3 सत्र में भी Tata Elxsi के शेयर ने अच्छी बढ़त हासिल की है. अगर ये लगातार 8,180 रुपये के स्तर पर रहता है तो निवेशक इसे 9,200 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीद सकते हैं.

Advertisement

डिजाइनिंग सेक्टर की बड़ी कंपनी
Tata Elxsi डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विस में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. कंपनी ब्रॉडकास्ट, कम्युनिकेशन एंड ऑटोमोटिव जैसी इंडस्ट्रीज के लिए सॉल्युशन और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग से जुड़ी टेक्नीकल सर्विस देती है.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement