Advertisement

बिकने वाली है टाटा की ये 70 साल पुरानी कंपनी? आपके घर में भी होगा इसका सामान

वोल्टास कंपनी की शुरुआत आजादी के ठीक बाद साल 1952 में हुई थी. फिलहाल कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 1,689 है. इसका मुख्यालय मुंबई में है. कंपनी मुख्यतौर पर एयर कंडीशनर, वॉटर कूलर, Air Coolers, Refrigerators, Washing Machines, Dishwashers, Microwaves, Air purifiers और होम अप्लायंस से जुड़े कारोबार करती है.

टाटा ग्रुप के लिए बड़ी खबर टाटा ग्रुप के लिए बड़ी खबर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

टाटा ग्रुप का Voltas ब्रांड होम अप्लायंस फील्ड में एक बड़ा प्लेयर है. खासकर एयर कंडीशनर और वॉटर कूलर मार्केट में  वोल्टास का दबदबा है. अब खबर है कि टाटा ग्रुप इस कंपनी को बेचने की तैयारी में है.

दरअसल, टाटा ग्रुप (Tata Group) होम अप्लायंस से जुड़ी कंपनी Voltas के कारोबार को बेचने का प्लान कर रहा है. हालांकि, इस डील में ज्वाइंट वेंचर पार्टनर Arcelik AS को शामिल करने को लेकर अभी तक किसी तरह का फैसला नहीं हुआ है. 

Advertisement

क्या है बेचने की वजह?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि प्रतिस्पर्धी बाजार में कारोबार के विस्तार में चुनौतियों के कारण टाटा समूह, वोल्टास लिमिटेड के कारोबार की बिक्री पर विचार कर रहा है. हालांकि अभी बातचीत केवल शुरुआती दौर में है, और इस खबर पर टाटा ग्रुप ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

कंपनी के बारे में
वोल्टास कंपनी की शुरुआत आजादी के ठीक बाद साल 1952 में हुई थी. फिलहाल कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 1,689 है. इसका मुख्यालय मुंबई में है. कंपनी मुख्यतौर पर एयर कंडीशनर, वॉटर कूलर, Air Coolers, Refrigerators, Washing Machines, Dishwashers, Microwaves, Air purifiers और होम अप्लायंस से जुड़े कारोबार करती है.

कंपनी का भारत, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में कारोबार है. इस खबर के बाद मंगलवार को Voltas के शेयर में थोड़ा दबाव देखने को मिला. कारोबार के अंत में शेयर 1.70 फीसदी गिरकर 813.80 रुपये पर बंद हुआ. 

Advertisement

भारत में वोल्टास का कारोबार, टाटा समूह अपने ज्वाइंट वेंचर Arcelik AS के साथ कर रहा है. 30 सितंबर तक भारत में रेफ्रिजरेटर के लिए वोल्टास की बाजार हिस्सेदारी 3.3 फीसदी और वॉशिंग मशीन के लिए 5.4 फीसदी थी.

Voltas Q2 results 
एअर कंडीशनर निर्माता कंपनी वोल्टास को 30 स‌ितंबर को खत्‍म हुई दूसरी तिमाही में 36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (Net Profit) हुआ. पिछले साल समान अवधि में कंपनी को 6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ ‌था. मौजूदा वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय (total income) बढ़कर 2,634 करोड़ रुपये हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement