Advertisement

बड़ा ऐलान.... 22 नवंबर को ओपन होगा Tata Tech का IPO, टाटा मोटर्स के शेयरधारकों की बल्ले-बल्ले!

Tata Technologies ipo Details: टाटा टेक्नोलॉजीज को आईपीओ के लिए 28 जून को सेबी से अप्रूवल मिला था. Addendum पेपर के अनुसार फेस वैल्यु 2 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

करीब दो दशक के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की किसी कंपनी का आईपीओ ओपन जा रहा है. टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) का आईपीओ रिटेल निवेशक के लिए 22 नवंबर 2023 को खुलने जा रहा है. टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ निवेशकों के लिए 24 नवंबर 2023 तक ओपन रहेगा.

टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित होगा. आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी घटाने जा रहे हैं. इस आईपीओ के जरिेये टाटा टेक्नोलॉजीज के कुल 6.08 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. इससे पहले टाटा टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के जरिए 9.57 करोड़ बेचने का फैसला लिया था. इस आईपीओ में टाटा मोटर्स 4.62 करोड़, अल्फा टीसी 97.1 लाख और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 48 लाख शेयर बेचेंगे. 

Advertisement

आईपीओ से जुड़ीं जानकारियां 

आईपीओ के लिए जेएम फाइनेंशियल, सिटी ग्रुप, ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, Bofa सिक्योरिटीज इंडिया लीड मैनेजर्स नियुक्त किए गए हैं. कंपनी ने लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया है. इस बीच ग्रे मार्केट टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों पर बुलिश है. ग्रे मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 275 रुपये के प्रीमियम पर हैं. 

पिछले हफ्ते खबर आई थी कि विदेशी फंड्स 2.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर टाटा टेक्नोलॉजीज में निवेश कर सकते हैं. जो कि पिछले महीने से करीब 25 फीसदी ज्यादा है. पिछले महीने टीपीजी नेप्री-आईपीओ फंड रेजिंग में कंपनी में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी ली है. खबर है कि टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) अपने आईपीओ (IPO) में इनवेस्ट करने के लिए मॉर्गन स्टैनेली इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट, ब्लैकरॉक और कुछ अमेरिकी हेज फंड्स से बातचीत कर रही है. यही नहीं, कहा जा रहा है कि ब्लैकरॉक और मॉर्गन स्टेनली के अलावा, टाटा टेक अपने आईपीओ में निवेश के लिए अमेरिकी एसेट मैनेजर्स घिसालो कैपिटल, ओकट्री कैपिटल और की स्क्वैयर कैपिटल के भी संपर्क में हैं.

Advertisement

कर्मचारियों को वरीयता 

खास बात यह है कि टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ में टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर होल्डर्स के लिए 10 फीसदी तक इक्विटी शेयर रिजर्व हो सकते हैं. ऐसे में जिनके पास टाटा मोटर्स के शेयर से उन्हें आसानी से आईपीओ में शेयर मिल सकते हैं. इसके अलावा इस IPO में कुछ हिस्सा कंपनी के एंप्लॉयी के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है. Addendum पेपर के मुताबिक पोस्ट-ऑफर इक्विटी शेयर में 0.50 फीसदी तक कर्मचारियों के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है.

बता दें, टाटा टेक्नोलॉजीज को आईपीओ के लिए 28 जून को सेबी से अप्रूवल मिला था. Addendum पेपर के अनुसार फेस वैल्यु 2 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. Tata Tech में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की 74.69 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा बाकी हिस्से में Alpha TC Holdings की 7.26 फीसदी और Tata Capital Growth Fund 1 की 3.63 फीसदी पार्टनरशिप है. जानकारी के मुताबिक इस IPO में रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम 35% रिजर्व होगा. नॉन इंस्टीट्यूशल इन्वस्टर्स के लिए मिनिमम 15 फीसदी रिजर्व होगा.

कंपनी का कारोबार
टाटा ग्रुप (Tata Group) का आखिरी आईपीओ करीब 19 साल पहले साल 2004 में आया था. तब ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने IPO के जरिए घरेलू क मार्केट में एंट्री की थी.Tata Technologies टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी है, जो इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करती है. ये ऑटो, एयरोस्पेस, इंडस्ट्रियल हैवी मशीनरी और अन्य इंडस्ट्रीज को प्रोडक्ट डेवलपमेंट और टर्नकी सॉल्यूशंस सर्विसेज मुहैया कराती है. Tata Tech दुनिया के कई देशों में काम करती है. कंपनी के पास दुनियाभर में 11000 कर्मचारी हैं. नॉर्थ अमेरिका से लेकर यूरोप तक में कंपनी का कारोबार फैला है. टाटा टेक्नोलॉजीज, ऑटो और एयरोस्पेस सेक्टर्स में कंपनियों को इंजीनियरिंग सर्विसेज उपलब्ध कराती है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement