Advertisement

कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, तेजस से राजधानी तक 10-10 घंटे लेट... यात्रियों का बुरा हाल

Trains Getting Late Due To Fog: देश में सर्दी और कोहरे का प्रकोप है और इसका असर रेल यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. राजधानी एक्सप्रेस से लेकर तेजस एक्सप्रेस तक कई घंटों की देर से स्टेशन पर पहुंच रही हैं.

कोहरे के चलते कई घंटे लेट चल रहीं ट्रेनें कोहरे के चलते कई घंटे लेट चल रहीं ट्रेनें
उदय गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

देशभर में ठंड का प्रकोप चरम पर है, उस पर कोहरे ने मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं. कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक सा लग गया है. हालात ये हैं कि राइट टाइम चलते वाली ट्रेनें भी एक-दो नहीं, बल्कि कई घंटों की देर से चल रही हैं. उत्तर प्रदेश के चंदौली रेलवे जंक्शन पर यात्री बेहाल नजर आए. यहां राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी 10-10 घंटे की देर से चल रही है. 

Advertisement

घने कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार
पिछले कई दिनों से लगातार पड़ रहे घने कोहरे के चलते एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. तो वहीं दूसरी ओर इसका सीधा असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है. घने कोहरे के चलते ट्रेनों के पहिए थम से गए हैं. ट्रेनें तो लेट हो ही रही है, इनका रेलवे स्टेशन पर इंतजार करने वाले यातियों का भी भीषण ठंड में हाल-बेहाल हो रहा है. दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर इसका असर साफ देखने को मिला है, जहां ट्रेनें 10-10 घंटे की देरी से चल रही हैं. 

तेजस से लेकर राजधानी एक्सप्रेस तक लेट
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर कोहरे की मार सबसे ज्यादा नजर आई. यहां से होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेने कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं. कोहरे के चलते इस स्टेशन से होकर गुजरने वाली नई दिल्ली राजेंद्र नगर Tejas Express 9 घंटे की देरी से चल रही है. वहीं नई दिल्ली भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी 9 घंटे लेट है. यही हाल भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल और विभूति एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों का है. जो अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं.

Advertisement

यात्रियों ने बताई ये परेशानी
आजतक ने जब रेलवे जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे कुछ यात्रियों से बात की, तो इनमें एक मोहित (यात्री भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस) ने बताया कि रविवार सुबह 10:00 बजे की ट्रेन थी, हमको शाम 6:00 बजे मिली, अभी ट्रेन आठ नौ घंटे की देरी से चल रही है.  हमको ऑफिस से एक्स्ट्रा छुट्टी लेनी पड़ रही है. एक अन्य यात्री विश्वास राव ( यात्री भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ) ने बताया कि हमारी ट्रेन 8-9 घंटे लेट हो गई है और परेशानी यह है कि जो हमारा टाइम शेड्यूल था वह सब गड़बड़ हो गया है. आशीष उपाध्याय (रेलयात्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) का कहना है कि सुबह थोड़ा जल्दी आ गए थे कि ट्रेन छूट न जाए, लेकिन यहां आए तो पता चला की ट्रेन दो-ढाई घंटे लेट है. सर्दी की वजह से डबल दिक्कत हो रही है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों की ताजा स्थिति

  • 20818 नई दिल्ली भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12310 नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 22811 भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12875 पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 07647 सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल 8 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12333 विभूति एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12311 हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 13152 जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस 5:30 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 18428 आनंद विहार पुरी एक्सप्रेस 6:30 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 15667 गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12380 अमृतसर सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12802 नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement