
अक्सर लोग शेयर बाजार (Share Market) में निवेश के लिए सस्ते शेयर खोजते हैं, ताकि कम निवेश में मोटा मुनाफा कमाया जा सके. लेकिन अधिकतर लोग सस्ते शेयर में निवेश कर पैसे नहीं कमा पाते हैं. इसकी वजह ये है कि महंगे शेयर निवेशक खरीद नहीं पाते हैं. वैसे भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिसके एक शेयर की कीमत हजारों रुपये है.
ऐसे में निवेशक को एक शेयर खरीदने के बारे में सोचना पड़ता है. आम निवेशक तो शेयर की कीमत सुनकर ही माथा पकड़ लेते हैं. आज हम आपको भारत के 5 सबसे महंगे शेयर के बारे में बताने वाले हैं.
1. MRF Stock: टायर कंपनी MRF के स्टॉक भारत में सबसे महंगा शेयर है. फिलहाल MRF के एक शेयर की कीमत 80,949 रुपये है. पिछले एक महीने में इस शेयर करीब 21 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. यानी मौजूदा समय में MRF एक शेयर खरीदने के लिए आपके पास कम से कम 80 हजार रुपये चाहिए, इस कीमत में आप आसानी से एक बाइक खरीद सकते हैं. MRF टायर बनाने वाली अग्रणी कंपनी है.
2. Page Industries Share: भारत में Page Industries का स्टॉक दूसरा सबसे महंगा शेयर है. फिलहाल इसके एक शेयर की कीमत 44,060 रुपये है. बड़े म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) हाउस इस शेयर पर दांव लगाते हैं. पिछले एक साल में Page Industries के शेयर ने दमदार 34 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3. Honeywell Automation India Stock: भारत में महंगे शेयर के कतार में तीसरे नंबर Honeywell Automation India है. इस स्टॉक की कीमत फिलहाल 36,505 रुपये है. इस शेयर में पिछले एक साल में निवेशकों को निराश किया है. इस दौरान शेयर करीब 17 फीसदी गिरा है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 47,275 रुपये है.
4. 3m India Share: महंगे शेयरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर 3एम इंडिया है. इस कंपनी के शेयर का मौजूदा रेट 22,675 रुपये है. इसकी मौजूदा मार्केट कैपिटल 255 अरब रुपये है. पिछले एक साल में 3m india के शेयर ने 6 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है.
5. Shree Cement Share: महंगे शेयरों की लिस्ट पांचवें नंबर पर दिग्गज सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट है. फिलहाल Shree Cement के एक शेयर भाव 20,006 रुपये है. इस शेयर ने सालभर में 28 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है. इस शेयर का 52-wk High 31,469.95 रुपये है.