Advertisement

आने वाली है IPO की बाढ़, 34 कंपनियां कतार में, निवेश का मिलेगा मौका

कोरोना संकट की वजह से मार्च में शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी. लेकिन उसके बाद से बाजार मजबूती की राह पर अग्रसर है.

आईपीओ में निवेश का मौका आईपीओ में निवेश का मौका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST
  • आईपीओ में मिलेगा निवेश का मौका
  • कोरोना संकट की वजह से IPO में देरी
  • अब बाजार में रौनक से IPO लॉन्च की तैयारी

कोरोना संकट की वजह से मार्च में शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी. लेकिन उसके बाद से बाजार मजबूती की राह पर अग्रसर है. मार्च में भारी गिरावट की वजह से निवेशकों के साथ-साथ उन कंपनियों ने भी हाथ खींच लिए. जो आईपीओ लाने की तैयारी में थीं. लेकिन अब एक बार फिर निवेशकों को लगातार आईपीओ में निवेश का मौका मिलने वाला है. 

Advertisement

प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक 34 कंपनियां आईपीओ लाने की कतार में खड़ी हैं. बाजार नियामक से इन 34 कंपनियों को करीब 33,516 करोड़ रुपये के आईपीओ लाने की मंजूरी मिली है. इनमें से 7 कंपनियों को कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के बाद मंजूरी मिली है. ये 7 कंपनियां नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, स्टोव क्राफ्ट (रिफाइंड), यूटीआई एएमसी, बार्बेक्यु-नेशन हॉस्पिटेलिटी, लखीठा इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज और हैप्पी माइंड्स हैं. 

निवेश का मौका

इसके अलावा तीन और कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में हैं, बाजार नियामक से मंजूरी के लिए दस्तावेज जमा करा दिए गए हैं. इन कंपनियों में जयकुमार कंस्ट्रक्शन, ग्लैंड फॉर्मा और कल्याण ज्वेलर्स हैं. ये तीनों के आईपीओ का अमाउंट 1875 करोड़ रुपये का होगा. 

IPO में निवेश का सुनहरा मौका

नियम के मुताबिक सेबी से मंजूरी के बाद कंपनी को एक साल के भीतर आईपीओ लॉन्च करना होता है. लेकिन कोरोना संकट की वजह से सेबी ने अप्रैल-2020 में 6 महीने का और छूट देने का ऐलान किया. इसलिए अब एक के बाद एक कंपनियां आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement