Advertisement

India Expensive Stock: देश के सबसे महंगे शेयर में बड़ी गिरावट, अचानक 9000 रुपये हो गया सस्ता.. ये है वजह

ये शेयर 20 साल पहले यानी 7 नवंबर 2002 को 840 रुपये का था, जो 7 नवंबर 2022 को 96000 रुपये पर पहुंच गया था. अभी आपको MRF के एक शेयर खरीदने के लिए कम से कम 87500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. बुधवार को इस शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी.

MRF के शेयर में गिरावट MRF के शेयर में गिरावट
aajtak.in
  • ,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

भारत के सबसे महंगे शेयर में अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इस कंपनी के एक शेयर को खरीदने के लिए आपको करीब एक लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. दरअसल, बुधवार को MRF Ltd के शेयर में 9 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. 
 
बता दें, इसी हफ्ते MRF कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए. जिसके बाद शेयर में गिरावट हावी है. दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 32 फीसदी गिर गया है. कंपनी ने इस तिमाही में कुल 130 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (Net Profit) हुआ है, जबकि समान तिमाही में पिछले साल कंपनी को 190 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि रेवेन्यू में उछाल देखने को मिला है.

Advertisement

MRF के शेयर में भारी गिरावट

खराब रिजल्ट का असर MRF के शेयर में देखने को मिल रहा है, बुधवार को शेयर करीब 9 फीसदी टूट गया, जिसके बाद शेयर गिरकर 86000 के आसपास पहुंच गया. गुरुवार को भी शेयर में शुरुआती दबाव दिखा, हालांकि कारोबार के अंत में शेयर 0.50 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. इस शेयर का 52 वीक हाई 96000 रुपये है, जबकि इस दौरान शेयर ने 63000 रुपये का लो बनाया था. कंपनी ने ऑल टाइम हाई भी इसी महीने के 7 नवंबर को लगाया था. फिलहाल गुरुवार को शेयर 87470 रुपये पर बंद हुआ. बुधवार की गिरावट में निवेशकों को प्रति शेयर करीब 9000 रुपये का नुकसान हुआ.

इस शेयर ने पिछले 20 साल में 5000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. ये शेयर आज से ठीक 20 साल पहले यानी 7 नवंबर 2002 को 840 रुपये का था, जो अब बढ़कर 7 नवंबर 2022 को 96000 पर पहुंच गया था. अभी आपको MRF के एक शेयर खरीदने के लिए कम से कम 87500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. 

Advertisement

रिटर्न देने में शेयर पीछे नहीं 

हालांकि MRF के Stock ने पिछले 5 वर्षों में कोई बेहतरीन रिटर्न नहीं दिया है. पांच साल में महज इस शेयर ने 29% का रिटर्न दिया है. पांच साल पहले MRF के एक शेयर की कीमत करीब 67000 रुपये था. पिछले एक साल में इस शेयर ने 11 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले 6 महीने में निवेशकों को शानदार 26 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है. 

बता दें, अधिकतर निवेशक चाहकर भी नहीं MRF के शेयर नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन रिटर्न देने में यह महंगा शेयर किसी से पीछे नहीं है. हालांकि अधिकतर रिटेल निवेशक शेयर बाजार से पैसे नहीं बना पाते हैं. क्योंकि वो सस्ते शेयर के चक्कर में Penny Stocks की जाल में फंस जाते हैं. (नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement