Advertisement

दुनिया ने मानी 'आधार' की धार, कई देश अपनाने को तैयार, UN और वर्ल्ड बैंक भी मुरीद

Aadhaar Based Universal Global Identity System: कई देश पहले से ही आधार मॉडल को अपना चुके हैं और कई देश अपनाने को तैयार हैं. UIDAI अब ग्लोबल स्टैंडर्ड पर काम कर रहा है.

कई देश आधार को अपनाने जा रहे हैं (फाइल फोटो) कई देश आधार को अपनाने जा रहे हैं (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • इंटरनेशनल होने जा रहा है इंडियन आधार
  • आधार बेस्ड ग्लोबल आइडेंटिटी प्रणाली पर चल रहा है काम

भारत की आधार (Aadhaar) प्रणाली अब इंटरनेशनल होने जा रही है. अब आइडेंटिटी के एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय मानक (International Identity Standard) की तैयारी चल रही है, जो आधार के मॉडल पर बेस्ड (Aadhaar Based) होगा. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) इसके लिए वर्ल्ड बैंक (World Bank) और संयुक्त राष्ट्र (United Nation) के साथ मिलकर काम करने की योजना बना रहा है.

Advertisement

कई देश पहले ही अपना चुके हैं आधार मॉडल

UIDAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ गर्ग ने पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (Payments Council Of India) के कार्यक्रम डिजिटल मनी कांफ्रेंस (Digital Money Conference) में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल ग्लोबल आइडेंटिटी सिस्टम (Universal Global Identity System) पर सक्रियता से काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर पड़ोसी देशों समेत कई देशों ने दिलचस्पी दिखाई है. कुछ देश तो इस मॉडल को अपना भी चुके हैं और कई अपनाने वाले हैं.

UIDAI का दावा-पूरी तरह सिक्योर है आधार

गर्ग ने दावा किया कि अब आधार भारत की 99.5 फीसदी व्यस्क आबादी (Adult Population) को कवर कर रहा है. इसने वित्तीय सेवाओं (Financial Services) को यूनिवर्सल बनाया है. यह ऐसा सिस्टम है, जिसके डिजाइन में प्राइवेसी बिल्ट-इन (Built-In) है. आधार के डेटा सेंटर सूचनाओं को आइसोलेटेड तरीके से रखते हैं. ये सब फीचर आधार को सिक्योर बनाते हैं.

Advertisement

आधार पर उठते रहे हैं विवाद

हालांकि आधार के डेटा में कथित सेंध को लेकर समय-समय पर विवाद खड़ा होता रहा है. कुछ ही समय पहले एक हैकर ने आधार में सेंध का दावा किया था. प्राधिकरण ने तब किसी भी प्रकार की सेंध से इनकार करते हुए आधार के पूरी तरह से सिक्योर होने का दावा दोहराया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement