Advertisement

Keir Starmer Net Worth: गरीबी में पले-बढ़े हैं ब्रिटेन के नए PM स्टार्मर, संपत्ति में ऋषि सुनक से काफी पीछे, इतनी है नेटवर्थ

किएर रॉडनी स्टार्मर (Keir Starmer) एक ब्रिटिश राजनेता और वकील हैं. चार बच्चों में से उनका भरण पोषण बेहद गरीब परिवार में हुआ. उनके पिता एक फैक्ट्री में टूल बनाने का काम करते थे.

Rishi Sunak and Keir Starmer Rishi Sunak and Keir Starmer
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

ब्रिटेन में लेबर पार्टी की 14 साल बाद वापसी हुई है. किएर स्टार्मर (Keir Starmer) के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी ने आम चुनाव में ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को हराकर बड़ी जीत हासिल की है. सुनक ने अपनी हार स्‍वीकार कर ली है, जिसके बाद अब किएर स्‍टार्मर ब्रिटेन के नए PM बनने के लिए तैयार हैं. किएर स्‍टार्मर शुक्रवार को पद संभाल सकते हैं. ऐसे में ब्रिटेन के नए पीएम के बारे में लोग जानना चाहते हैं. आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ कितनी है? 

Advertisement

ब्रिटेन में 14 साल बाद सत्ता में आने वाली पार्टी लेबर को 403 सीट से बहुमत मिला है, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी 110 सीट से पिछड़ गया है. इस बीच स्टार्मर ने कहा कि परिवर्तन यहीं से शुरू होता है. आपने हमें चुना है, इसलिए अब समय आ गया है कि हम काम करें. 

कौन हैं किएर स्टार्मर? 
किएर रॉडनी स्टार्मर (Keir Starmer) एक ब्रिटिश राजनेता और वकील हैं. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, किएर बेहद मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, वो कुल चार भाई-बहन हैं, माता-पिता ने बड़ी मुश्किल से इनका पालन-पोषण किया, क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति खराब थी. पिता एक फैक्ट्री में टूल बनाने का काम करते थे, जिन्होंने स्टार्मर नामक लेबर पार्टी के पहले नेता किएर हार्डी के नाम पर रखा था. इनकी मां नर्स थीं. 

ऑक्सफ़ोर्ड से पढ़े हैं स्‍टार्मर 
स्टार्मर की बात करें तो वे कई मुश्किलों के बावजूद कभी हार नहीं मानी. स्‍टार्मर बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे थे, परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने की वजह से ही उनका एडमिशन एक फेमस हाई स्कूल में हुआ था. वे यूनिवर्सिटी जाकर पढ़ाई करने वाले अपने परिवार में पहले थे. 1985 में लीड्ल यूनिवर्सिटी से लॉ में बैचलर डिग्री हासिल की. इसके बाद 1986 में ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के सेंट एडमंड हॉल से सिविल लॉ से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. 

Advertisement

कितने अमीर हैं किएर स्‍टार्मर? 
Prolific London की रिपोर्ट के मुताबिक, किएर स्‍टार्मर की कुल संपत्ति (Keir Starmer Net Worth) £7.7 मिलियन (करीब 82,21,92,910 रुपये) है. वहीं उनके अन्‍य रेवेन्‍यू सोर्स और 1996 से उनकी जमीन के मुताबिक कुल संपत्ति का कैलकुलेशन करें तो यह £10m और £15 मिलियन भी हो सकता है.

कैसे कमाई इतनी दौलत? 
रिपोर्ट के मुतातबिक, साल 2021 और 2022 में सांसद के तौर पर इन्‍हें  £76,961 का वेतन मिला, जबकि विपक्ष नेता के रूप में उन्हें £49,193 अतिरिक्त मिले थे. बैरिस्‍टर के रूप में काम करते हुए इन्‍होंने £21,000 से ज्‍यादा की कमाई की थी. मई 2020 में इन्‍होंने सात एकड़ की जमीन भी खरीदी है, जिसकी कीमत 10 मिलियन पाउंड है. उनकी पत्‍नी विक्‍टोरिया के पास उत्तरी लंदन में एक घर है, जिसे 6 लाख पाउंड में खरीदा था और अब इसकी कीमत 10 लाख पाउंड से ज्‍यादा हो सकता है.

ऋषि सुनक की संपत्ति 
संडे टाइम्स रिच लिस्‍ट के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) की संपत्ति में पिछले साल £122 मिलियन (करीब 1287 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हुई है. अब इनकी कुल संपत्ति 2023 में £529 मिलियन से बढ़कर £651 मिलियन (6867 करोड़ रुपये) हो गई है. ऐसे में देखा जाए तो ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की दौलत ऋषि सुनक से लगभग 84 गुना कम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement