Advertisement

ताबड़तोड़ कमाई का मौका! नवंबर के लास्ट में आ रहे हैं दो IPO, फटाफट चेक करें डिटेल्स

Upcoming IPO News: मई 2022 के बाद नवंबर का महीना आईपीओ के लिहाज से सबसे शानदार रहा है. इस महीने जहां अब तक इन्वेस्टर्स को निवेश के कई मौके मिले, तो वहीं महीने के आखिर में भी इन दो आईपीओ के जरिए पैसे लगाने का अवसर मिल रहा है.

दो कंपनियां ला रहीं 1000 करोड़ रुपये के आईपीओ दो कंपनियां ला रहीं 1000 करोड़ रुपये के आईपीओ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

नवंबर के महीने में कई कंपनियों ने अपने आईपीओ (IPO) पेश किए. इनमें से कुछ इन्वेस्टर्स की उम्मीदों पर खरे उतरे, तो कुछ ने निराश किया. अगर आप भी निवेश का मन बना रहे हैं और बीते दिनों आए आईपीओ में पैसे लगाने से चूक गए हैं, तो नवंबर के लास्ट में आपको ताबड़तोड़ कमाई का मौका मिलने वाला है. दो कंपनियों के करीब 1,000 करोड़ रुपये के आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं. इनमें पहला Dharmaj Crop Guard और दूसरा Uniparts India का इश्यू है. 

Advertisement

दोनों IPO का इश्यू साइज
Stock Market के निवेशकों को कमाई का मौका देने के लिए आ रहे इन दोनों आईपीओ का कुल इश्यू साइज 1,087 करोड़ रुपये का है. इनमें एग्रोकेमिकल कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड (Dharmaj Crop Guard) का इश्यू 251.15 करोड़ रुपये है और ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 28 नवंबर को ओपन होगा. इसमें निवेशक 30 नवंबर तक पैसा लगा सकेंगे. इसके अलावा 836 करोड़ रुपये आकार का Uniparts India का आईपीओ 30 नवंबर को खुलकर 2 दिसंबर को बंद होगा. 

Dharmaj Crop का लॉट साइज
इस एग्रीकेमिकल कंपनी 251 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत कंपनी 216 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि 35 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत पेश किए जाएंगे. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 216-237 रुपये तय किया गया है. इसका लॉट साइज 60 शेयरों का है. ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो धर्माज क्रॉप के शेयर शनिवार को 60 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे. इसके शेयरों की लिस्टिंग 8 दिसंबर को हो सकती है. 

Advertisement

Uniparts India का प्राइस बैंड
दुनिया के करीब 25 देशों में कारोबार करने वाली ग्लोबल मैन्युफैक्चरर कंपनी यूनीपार्ट्स इंडिया का 836 करोड़ रुपये का इश्यू 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक सब्सक्राइब्ड किया जा सकेगा. पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 548-577 रुपये सेट किया गया है. इसका लॉट साइज 25 शेयरों का है. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए यह इश्यू 29 नवंबर को ओपन होगा, जबकि इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग 12 दिसंबर को हो सकती है. 

इस महीने आए ये आईपीओ
शेयर बाजार इन्वेस्टर्स (Share Bazar Investors) को कमाई कराने के लिहाज से नवंबर का महीना शानदार साबित हुआ है. दरअसल, इस महीने कई कंपनियों ने अपने आईपीओ पेश करते हुए निवेश का मौका दिया है. नवंबर में अब तक ग्लोबल हेल्थ (Globle Health), फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance), आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries), Kaynes Technology और फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनियां आईपीओ के जरिए पैसे जुटा चुकी हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement