Advertisement

इस सरकारी बैंक के शेयर में 30 फीसदी तक बढ़त का अनुमान, जानें क्यों बुलिश हैं ब्रोकरेज हाउस

Public sector Bank good share: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का दौर है. ऐसे माहौल में कुछ चुनिंदा शेयर ऐसे हैं जिनको लेकर ब्रोकरेज हाउस काफी बुलिश हैं और इनमें कुछ पीएसयू बैंकों से खास उम्मीद लगाई जा रही है. 

शेयर में जबरदस्त बढ़त का अनुमान (फाइल फोटो) शेयर में जबरदस्त बढ़त का अनुमान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • बैंकिंग सेक्टर में कई अच्छे शेयर
  • ब्रोकरेज हाउस का पॉजिटिव नजर‍िया

शेयर बाजार में आजकल काफी उतार-चढ़ाव का माहौल दिख रहा है. इस हफ्ते सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी, तो मंगलवार को इसमें जबरदस्त तेजी दिखी है. ऐसे माहौल में कुछ चुनिंदा शेयर ऐसे हैं जिनको लेकर ब्रोकरेज हाउस काफी बुलिश हैं और इनमें पीएसयू बैंकों से खास उम्मीद लगाई जा रही है. 

देश के दिग्गज भारतीय स्टेट बैंक के शेयर को लेकर भी ब्रोकरेज हाउस काफी अच्छा नजरिया पेश कर रहे हैं. जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, ऐसे में निवेशकों को शेयर चुनने में खास सावधानी रखनी चाहिए.   

Advertisement

KRChoksey की ये रिपोर्ट 

अपने हाल के एक रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस केआर चोकसी (KRChoksey) ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBIN) अवसरों को भुनाने के लिए बेहतर हालत में है. ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर पर बुलिश रहते हुए इसे 'खरीदने' ('Buy') की सलाह दी है और इसके लिए टागरेट प्राइस 617 रुपये तय किया है.

गौरतलब है कि एसबीआई का शेयर मंगलवार को करीब 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 477.15 रुपये पर बंद हुआ है. यानी KRChoksey को लगता है कि इस शेयर में अभी 30 फीसदी तक का उछाल आ सकता है. 

अब तक इतना उछाल 

अगर 52 हफ्ते के निचले स्तर 248.15 रुपये से तुलना करें तो यह शेयर अब तक ही करीब 92 फीसदी का उछाल ले चुका है. बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 4,25,391.61 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. यह शेयर 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर चल रहा है. 

Advertisement

क्या है मजबूती की वजह 

KRChoksey की रिपोर्ट के अनुसार, एसबीआई की एसेट क्वालिटी में पिछले वर्षों में लगातार सुधार हुआ है. अच्छी रिकवरी और अपग्रेड की वजह से बैंक के स्लिपेज में इस वित्त वर्ष की सितंबर में खत्म तिमाही में गिरावट आई है. 

बैंक के फंड की लागत अन्य बैंकों के मुकाबले सबसे कम है. बैंक ने अपने ऑपरेटिंग कॉस्ट पर सख्त नियंत्रण रखा है और अपने इफिश‍िएंसी रेश्यो को बनाए रखा है. 

WealthMills Securities के इक्व‍िटी स्ट्रेटेजिस्ट क्रांति बैथिनी ने कहा, 'एसबीआई बैंकिंग सेक्टर के हमारे पसंदीदा शेयरों में से है. निवेशकों को हर गिरावट पर टुकड़े-टुकड़े में इस शेयर को खरीदना चाहिए.' 

(www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement