Advertisement

हवाई यात्रियों के लिए अलर्ट, 3 सितंबर से इस एयरलाइंस की टिकट बुकिंग बंद

Air India-Vistara Merger Update : इस मर्जर का ऐलान साल 2022 के नवंबर महीने में किया गया था और अब सिंगापुर एयरलाइंस को एफडीआई के लिए सरकारी मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद इस मर्जर प्रोसेस में तेजी आएगी. एयरलाइंस की ओर से एक्स पोस्ट के जरिए ग्राहकों को अपडेट किया गया है.

3 सितंबर के बाद यात्री बुक नहीं कर सकेंगे विस्तारा के टिकट 3 सितंबर के बाद यात्री बुक नहीं कर सकेंगे विस्तारा के टिकट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

अगर आप हवाई सफर करते हैं और अगले हफ्ते फ्लाइट बुक कर कहीं जाने का प्लान है, तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. खासकर उन यात्रियों के लिए जो विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) के विमान में यात्रा करने की सोच रहे हैं. दरअसल, 3 सितंबर से आप इस एयरलाइंस की फ्लाइट टिकट बुक नहीं कर पाएंगे और 11 नवंबर के बाद कंपनी के विमान आसमान में नहीं उड़ सकेंगे. आइए जानते हैं पूरा माजरा क्या है? 

Advertisement

एअर इंडिया-विस्तारा मर्जर का रास्ता साफ
विस्तारा एयरलाइंस के विमानों से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अलर्ट हैं. अगर आपको इसके विमान में यात्रा करनी है, तो फिर 3 सितंबर से पहले अपने टिकट बुक करा लें, क्योंकि इसके बाद Vistara की बुकिंग पर ब्रेक लग जाएगा. एयरलाइन के विमान 11 सितंबर के बाद से उड़ान नहीं भरेंगे. इसके पीछे की वजह के बारे में बात करें, तो एअर इंडिया और विस्तारा के मर्जर (Air India-Vistara Merger) के लिए सिंगापुर एयरलाइंस को एफडीआई की मंजूरी मिल गई है. गौरतलब है कि विस्तारा एअर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस का ज्वाइंट वेंचर है. इसके विलय के पूरा होने पर विस्तारा के सभी विमानों को एयर इंडिया के ऑपरेशन में इंटीग्रेट कर दिया जाएगाा. 

11 नवंबर के बाद यात्री क्या करेंगे? 
सरकार से FDI मंजूरी मिलने के बाद अब इस विलय की प्रक्रिया तेज हो जाएगी और रिपोर्ट की मानें तो ये मर्जर साल 2024 के अंत तक पूरा हो जाएगा. इसे लेकर Vistara Airlines की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी शेयर की गई है. इसमें कहा गया है कि 3 सितंबर 2024 से एयरलाइन की बुकिंग बंद हो जाएगी और 12 नवंबर 2024 या उसके बाद की यात्रा के टिकट बुक नहीं किए जा सकेंगे. इसके बाद विस्तारा की सभी फ्लाइट्स को Air India द्वारा ऑपरेट किया जाएगा और बुकिंग भी वहीं से होगी. यानी विस्तारा की आखिरी फ्लाइट 11 नवंबर 2024 को उड़ान भरेगी. 

Advertisement

मर्जर पर क्या बोले विस्तारा सीईओ
Vistara ने 5 नवंबर 2013 को फ्लाइट ऑपरेशन शुरू किया था और अब इस पर ब्रेक लगने जा रहा है. इस मर्जर को लेकर CEO विनोद कन्नन ने एक दशक तक एयरलाइंस पर भरोसा करने और इससे यात्रा करने के लिए ग्राहकों का आभार व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के साथ विलय का उद्देश्य यात्रियों को ज्यादा बेहतर अनुभव देने के लिए अधिक विमानों का बेड़ा और नेटवर्क मुहैया कराना है. उन्होंने कहा कि दोनों एयरलाइंस अपनी वेबसाइटों और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नियमित अपडेट शेयर करेंगी. एअर इंडिया के सीईओ (Air India CEO) कैंपबेल विल्सन ने भी विनोद कन्नन की बात को दोहराते हुए कहा कि मर्जर के बाद संचालन, कर्मचारियों और ग्राहक सेवाओं को कुशलतापूर्वक सहयोग के साथ सुचारू किया जाएगा. 

2022 में हुआ था विलय का ऐलान
बता दें कि Air India-Vistara Merger का ऐलान साल 2022 के नवंबर महीने में किया गया था. अब सिंगापुर एयरलाइंस को एफडीआई के लिए सरकारी मंजूरी मिल गई है, जिसकी विस्तारा एयरलाइंस में 49 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली एअर इंडिया की विस्तारा में 51 फीसदी स्टेकहोल्डिंग है. सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा वहां के स्टॉक एक्सचेंज में ये जानकारी शेयर कर दी गई है. इस मर्जर के बाद सिंगापुर एयरलाइन के पास 250 मिलियन डॉलर (करीब 2,096 करोड़ रुपये) के डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट के साथ एअर इंडिया ग्रुप में 25.1 फीसदी हिस्सेदारी होगी. नए वेंचर में टाटा ग्रुप की हिस्सेदारी 74.9 फीसदी की रहेगी. Air India CEO कैंपबेल विल्सन के मुताबिक, रेग्युलेटर अप्रूवल के बाद विस्तारा के प्लेन और क्रू मेंबर्स को एयर इंडिया में शामिल किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement