Advertisement

अचानक 20% भागा Vodafone-Idea का शेयर, कंपनी से जुड़ी आई ये बड़ी खबर

Vodafone Idea Share: शुक्रवार को Vodafone Idea के शेयर 13.45 रुपये खुला और धीरे-धीरे शेयर में खरीदारी बढ़ती गई, फिर अपर सर्किट लग गया. शेयर 52 वीक के हाई पर पहुंच गया है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

साल 2023 के आखिरी कारोबारी दिन में वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. शेयर में दोपहर ढाई बजे 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. 

दरअसल, Vodafone-Idea कंपनी के शेयर में बल्क डील देखने को मिली है. जिससे शेयर में जोरदार तेजी आई है. अब  शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ BSE पर 15.90 रुपये पर पहुंच गया है, जो इसका 52 वीक हाई भी है. शुक्रवार को शेयर 13.45 रुपये पर खुला और धीरे-धीरे शेयर में खरीदारी बढ़ती गई, फिर अपर सर्किट लग गया. जबकि शेयर का 52 वीक लो 5.70 रुपये है. 

Advertisement

बाजार खुलते ही शेयर में तेजी 

Vodafone-Idea में सुबह से लेकर अब तक कई बड़े सौदे हुए हैं. Vodafone-Idea के 16.05 करोड़ शेयरों में आज बड़ी डील हुई है. इस लार्ज ट्रेड की डील वैल्यू 233 करोड़ रुपये है.

बता दें, कंपनी की फंड जुटाने की डेडलाइन दिसंबर में खत्म हो रही है. हालांकि कंपनी की कई बैंकों से अभी भी बातचीत चल रही है. इसके अलावा कंपनी प्रबंधन 5G रोलआउट के लिए वेंडरों से भी बातचीत कर रहा है. साथ ही कंपनी अपने कर्ज को भी कम कर रहा है. इसी साल सितंबर में दूरसंचार विभाग (DoT) को 1,701 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया था, जिससे निवेशकों के बीच सेंटीमेंट में सुधार आया है. 

सालभर में निवेशकों का पैसा डबल

Vodafone-Idea के शेयरों में पिछले 1 महीने में 24%, 6 महीने में शानदार 113 फीसदी और सालाना आधार पर 101 फीसदी की तेजी आई है. साल 2007 में स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टेड होने के बाद से साल 2023 स्टॉक के लिए सबसे अच्छा साल रहा है.

Advertisement

वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत में हालिया बढ़ोतरी कंपनी के प्रमोटरों द्वारा इक्विटी निवेश की चर्चा के बीच आई है. अक्टूबर 2023 में, वोडाफोन आइडिया प्रबंधन ने कहा कि प्रमोटरों द्वारा 2,000 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता दिसंबर तिमाही में पूरी होनी चाहिए.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement