Advertisement

Weekly Gold Price: अचानक कम हो गईं सोने की कीमतें, इस हफ्ते कुछ ऐसा रहा गोल्ड का भाव

Weekly Gold Price: सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतें और बढ़ सकती हैं. इस हफ्ते भाव 57 हजार रुपये के पार निकल गया और 24 कैरेट वाले गोल्ज के रेट में भी इजाफा हुआ है.

सोने की कीमतों में बढ़ोतरी. सोने की कीमतों में बढ़ोतरी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

पिछले सप्ताह की तरह इस हफ्ते भी सोने की कीमतों (Gold Price Weekly) में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, सप्ताह के दौरान गोल्ड की कीमतें (Gold Price) अपने उच्च स्तर से नीचे आई हैं. इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड का भाव 57,062 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतें 56,990 रुपये पर बंद हुई थीं. पूरे सप्ताह के दौरान सोने की कीमतें 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर रहीं. मार्केट के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोना और महंगा होने वाला है. 

Advertisement

इस हफ्ते सोने के भाव का हाल

IBJA Rates के अनुसार, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतें 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार 57,013 रुपये पर बंद हुईं. मंगलवार को भाव बढ़कर 57,362 रुपये पर पहुंच गईं. बुधवार को कीमतों में हल्की गिरावट आई और ये 57,138 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुईं. गणतंत्र दिवस की वजह से गुरुवार को मार्केट बंद था. शुक्रवार को कीमतें 57,062 पर क्लोज हुईं. कुल मिलाकर इस हफ्ते के दौरान कीमतें अपने हाई लेवल से कम स्तर पर बंद हुईं. हालांकि, पिछले सप्ताह के मुकाबले कीमतें बढ़ी हैं.

कितना महंगा हुआ सोना?

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 56,990 रुपये पर बंद हुईं थीं. इसके अनुसार, सोना इस हफ्ते सिर्फ 72 रुपये महंगा हुआ है. इस सप्ताह के दौरान सोना सबसे महंगा मंगलवार को था. इस दिन कीमतें 57,362 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थीं.  

Advertisement

24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने का दाम 27 जनवरी को अधिकतम 57,189 रुपये रहा. वहीं, 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 56,960 रुपये रहा. सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है. सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है. इसके अलावा गहने पर मेकिंग चार्ज भी लगता है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती हैं.

Gold Price

आगे भी बढ़ सकती हैं कीमतें

कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, सोने के भाव में उतार-चढ़ाव बनी रहेगी. साथ आगे इसकी कीमतें और बढ़ सकती हैं. निवेशक 2023 की पहली यूएस फेड बैठक और भारत के केंद्रीय बजट पर नजर गड़ाए हुए हैं. इन दो वजहों से इंटरनेशनल और घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों पर असर पड़ सकता है. 2022 में बेस मेटल की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement