Advertisement

Cheapest Petrol in World: 1 रुपये लीटर पेट्रोल, यहां पानी से भी कम दाम में बिक रहा है तेल, सबसे सस्ते इन 5 देशों में भाव

भारत में पेट्रोल की कीमतों की वजह से लोग परेशान है. देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पर बिक रही हैं. दूसरी तरफ दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां पेट्रोल खरीदना भारत में बिकने वाले एक लीटर वाले पानी के बोतल को खरीदने से सस्ता है.

वेनेजुएला में 2 रुपये लीटर से भी सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में 2 रुपये लीटर से भी सस्ता पेट्रोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

भारत में पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) ने लोगों का बजट बिगाड़ रखा है. देश के कई शहरों में पेट्रोल कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े से पार निकल चुकी हैं. भारत के अलावा भी कई देशों में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं. लेकिन दुनिया में कुछ देश ऐसे भी है, जहां पानी से भी कम दाम पर पेट्रोल बिक (Cheapest Petrol in The World) रहा है. वहीं, एक देश में तो पेट्रोल के रेट भारत में बिकने वाली माचिस की डिब्बी की कीमत के बराबर है. अगर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के रेट (Crude Oil Rate) को देखें तो ये 87 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, अमेरिकी क्रूड भी 80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. 

Advertisement

क्रूड ऑयल का भाव

अब अगर क्रूड ऑयल के रेट को लीटर के हिसाब देखें, तो एक बैरल में 158.987 लीटर पेट्रोल होता है. अब 87 डॉलर के हिसाब से एक लीटर क्रूड की कीमत करीब 45 रुपये प्रति लीटर होगी. ये तो रहा इंटरनेशल मार्केट की दर पर बिकने वाले कच्चे तेल का हिसाब-किताब. अब बताते हैं कि दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल कहां बिक रहा है. दुनिया के कई देशों में पेट्रोल को गैसोलीन भी कहा जाता है. 

पेट्रोल और गैसोलीन में फर्क

पेट्रोल और गैसोलीन (Petrol and Gasoline) वास्तव में एक ही चीज हैं. बस इनके नाम अलग हैं. यूके, भारत और कुछ अन्य देशों में पेट्रोल कहा जाता है, जबकि अमेरिका और अन्य देशों में पेट्रोल को गैसोलीन कहा जाता है. आज हम आपको 5 ऐसे देशों का नाम बताने वाले हैं, जहां पेट्रोल की कीमत 30 रुपये प्रति लीटर के आसपास है.

Advertisement

कहां बिक रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल?

अमेरिका के पड़ोसी देश वेनेजुएला (Venezuela) में कच्चे तेल (Crude Oil) का विशाल भंडार है. Globalpetrolprices.com के मुताबिक पेट्रोल (गैसोलिन) 2 रुपये लीटर से भी कम (1.31 रुपये/लीटर) में बिक रहा है. दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल फिलहाल वेनेजुएला में ही बिक रहा है. इसके बाद लिबिया, ईरान, अंगोला, अल्जीरिया, और कुवैत में सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है. लिबिया में पेट्रोल 2.54 रुपये प्रति लीटर की दर पर मिल रहा है.

ईरान में पेट्रोल का भाव 4.34 रुपये लीटर है. वेनेजुएला (Venezuela) की तरह ही ईरान (Iran) में कच्चे तेल का बड़ा भंडार है. ईरान से कच्चा तेल खरीदारों में भारत भी एक रहा है.अल्जीरिया में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 27.07 रुपये लीटर है. कुवैत में पेट्रोल 27.89 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. पेट्रोल के ये आंकड़े 14 नवंबर के आधार पर हैं.

भारत ने बढ़ाई है रूस से खरीदारी

इंटरनेशल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी है. भारत ने इस साल रूस से कच्चे तेल का आयात काफी बढ़ाया है. रूस-यूक्रेन युद्ध के पहले जहां भारत के कुल क्रूड आयात में रूस की हिस्सेदारी 2 फीसदी भी नहीं थी. वहीं अब ये 20 फीसदी के करीब पहुंच गई है. भारत ईरान से भी बड़ी मात्रा में कच्चे तेल खरीदता है. लेकिन रूस से बढ़ी सप्लाई के बाद ईरान से खरीदारी में गिरावट आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement