Advertisement

Manoj Modi Profile: कौन हैं मनोज मोदी? जिन्हें मुकेश अंबानी ने 1500 करोड़ रुपये का आलीशान घर किया गिफ्ट...

मनोज मोदी को रिलायंस में MM नाम से ही जाना जाता है. उन्होंने रिलायंस में काम धीरुभाई अंबानी के नेतृत्व में शुरू किया था, फिर मुकेश अंबानी और उनके बेटे-बेटियों ईशा-आकाश-अनंत अंबानी के साथ भी काम कर रहे हैं. मतलब मनोज मोदी ने अंबानी फैमिली की तीनों पीढ़ियों के साथ काम किया है.

मुकेश अंबानी के साथ पढ़े हैं मनोज मोदी मुकेश अंबानी के साथ पढ़े हैं मनोज मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

एशिया के सबसे अमीर शख्स और देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance के मालिक मुकेश अंबानी का डंका भारत ही नहीं दुनियाभर में बजता है. रिलायंस चेयरमैन अपने तेल-गैस से लेकर रिटेल तक फैले कारोबार का लगातार विस्तार कर रहे हैं. लेकिन, अंबानी के एक के बाद एक बड़ी डील्स के पीछे उनके एक खास साथी का दिमाग काम करता है. इस शख्स को मुकेश अंबानी का राइट हैंड भी कहा जाता है. अंबानी के हर बड़े फैसले के पीछे इनका अहम योगदान होता है और इन्हें MM के नाम से पुकारा जाता है, हालांकि इनका पूरा नाम मनोज मोदी (Manoj Modi) है. आइए जानते हैं इनके बारे में... 

Advertisement

मुकेश अंबानी के बैचमेट हैं MM
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेहद करीबी कहे जाने वाले मनोज मोदी, दरअसल, उनके कॉलेज के जमाने के दोस्त हैं. अंबानी और मोदी मुंबई के यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ कैमिकल टेक्नोलॉजी में बैचमेट थे और दोनों ने केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering) में बैचलर डिग्री हासिल की है. रिलायंस ग्रुप में अंबानी और MM की एंट्री भी लगभग एक साथ ही हुई थी. मनोज मोदी ने 1980 में रिलायंस ग्रुप ज्वाइन किया था और मुकेश अंबानी ने 1981 में अपने पिता के कारोबार में अहम भूमिका निभाना शुरू किया था. गुजराती परिवार में पैदा हुए मनोज मोदी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं. हालांकि, इनके बारे में ज्यादा जानकारी उपबल्ध नहीं हैं.  

तीन पीढ़ियों के साथ किया काम
मनोज मोदी को रिलायंस में MM नाम से ही जाना जाता है. उन्होंने रिलायंस में काम धीरुभाई अंबानी के नेतृत्व में शुरू किया था, फिर मुकेश अंबानी और उनके बेटे-बेटियों ईशा-आकाश-अनंत अंबानी के साथ भी काम कर रहे हैं. मतलब मनोज मोदी ने अंबानी फैमिली की तीनों पीढ़ियों के साथ काम किया है. अंबानी परिवार के बेहद खास होने के बावजूद इनका नाम कम ही लोगों ने सुना है, इसका कारण ये है कि मनोज मोदी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. वह तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भी नहीं करते हैं. 

Advertisement

2007 में बने कंपनी में डायरेक्टर
अंबानी के राइटहैंड मनोज मोदी रिलायंस ग्रुप के सबसे पावरफुल लोगों में गिने जाते हैं और कंपनी के अंदर या बाहर से वे हमेशा मुकेश अंबानी के साथ रहते हैं. फिलहाल, रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो में डायरेक्टर पद पर हैं. सबसे खास बात ये कि 1980 में रिलायंस से जुड़ने के बावजूद भी वे बिना किसी पद के अंबानी के साथ बने रहे. साल 2007 में उन्होंने कंपनी में डायरेक्टर का पद ग्रहण किया. मुकेश अंबानी को बिजनेस से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेना होता है, तो फिर सबसे ज्यादा भरोसा वे मनोज मोदी पर ही करते हैं. 

इन बड़ी डील्स में मोदी का दिमाग 
अप्रैल 2020 में सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक (Facebook) के साथ रिलायंस जियो (Reliance Jio) की बिग डील में भी मनोज मोदी ने अगुवाई की थी. इस 43,000 करोड़ रुपये की डील ने रिलायंस को कर्जमुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा रिलायंस के अन्य कई बड़े प्रोजेक्ट्स के पीछे भी मनोज मोदी रहे, इनमें हजीरा पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, जामनगर रिफाइनरी, पहला टेलीकॉम बिजनस, रिलायंस रिटेल और 4जी रोलआउट शामिल हैं. 

अंबानी ने गिफ्ट किया 1500 करोड़ का घर
मनोज मोदी (Manoj Modi) अब मुकेश अंबानी की ओर से दिए गए एक गिफ्ट को लेकर चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज मोदी को रिलायंस चेयरमैन ने एक 22 मंजिला घर तोहफे के रूप में दिया है. इस घर की कीमत 1500 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह बिल्डिंग नवी मुंबई में नेपियन सी रोड पर बनी है और इसका नाम 'वृंदावन' रखा गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement