Advertisement

PAN 2.0: आपके पास भी है पैन कार्ड... जानिए QR कोड वाला PAN Card आने पर पुराने का क्या होगा?

इनकम टैक्‍स विभाग की ओर से 26 नवंबर 2024 को PAN 2.0 प्रोजेक्‍ट से जुड़े सभी सवालों के जवाब के लिए एक FAQ जारी किया है. इसके तहत PAN 2.0 से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए गए हैं. इसी में मौजूदा पैन कार्ड निष्क्रिय होगा या नहीं? यह भी बताया गया है.

New PAN Card New PAN Card
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्‍ट का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा था कि पैन के अपग्रेड में क्‍यूआर कोड जोड़ना भी शामिल है. यह सभी टैक्‍सपेयर्स के लिए नि:शुल्‍क उपलब्‍ध कराया जाएगा. लेकिन इस ऐलान के साथ ही बहुत सारे सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं. एक सवाल ये भी है कि QR कोड वाला पैन कार्ड आते ही क्‍या अभी जो PAN Card है, वह इनोपरेटिव यानी निष्क्रिय हो जाएगा? 

Advertisement

क्‍या वैलिड रहेगा मौजूदा पैन कार्ड?
इनकम टैक्‍स विभाग की ओर से 26 नवंबर 2024 को PAN 2.0 प्रोजेक्‍ट से जुड़े सभी सवालों के जवाब के लिए एक FAQ जारी किया है. इसके तहत PAN 2.0 से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए गए हैं. इसी में मौजूदा पैन कार्ड निष्क्रिय होगा या नहीं?  यह भी बताया गया है. टैक्‍स डिपॉर्टमेंट की ओर से जारी FAQs के मुताबिक, अगर आपके पास पैन कार्ड है तो जरूरी नहीं है कि आप PAN 2.0 के लिए अप्‍लाई करें.  PAN 2.0 लॉन्‍च होने के बाद भी मौजूदा पैन कार्ड वैलिड रहेगा. 

PAN 2.0 प्रोजेक्‍ट क्या है? 
25 नवंबर, 2024 को सरकार द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, पैन 2.0 प्रोजेक्‍ट एक ई-गवर्नेंस परियोजना है. यह परियोजना सरकार द्वारा पैन और टैन सेवाओं के लिए टैक्‍सपेयर्स रजिस्‍ट्रेशन सर्विस की व्यावसायिक प्रक्रियाओं को फिर से तैयार करने और टैक्‍सपेयर्स के डिजिटल अनुभव को बढ़ाने के लिए शुरू की जा रही है. पैन 2.0 मौजूदा पैन और टैन 1.0 इको-सिस्टम को अपग्रेड करेगा, जिसमें कोर और नॉन-कोर पैन और टैन गतिविधियों के साथ-साथ पैन वेरिफिकेशन सर्विस को समेकित किया जाएगा. पैन 2.0 प्रोजेक्‍ट का उद्देश्य सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल सिस्‍टमे के लिए सामान्य पहचानकर्ता के रूप में पैन के उपयोग को सक्षम करना है.

Advertisement

पैन 2.0 पोजेक्‍ट के लाभ 

  • बेहतर गुणवत्ता के साथ पहुंच में आसानी और त्वरित सेवा देना. 
  • सत्‍यता का सिंगल सोर्स और डेटा पर आधारित पूरी डिटेल होगी. 
  • पर्यावरण अनुकूल प्रोसेस और लागत अनुकूलन होगा. 
  • अधिक चपलता के लिए बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और अनुकूलन. 

78 करोड़ पैन कार्ड हो चुके हैं जारी
गौरतलब है कि फिलहाल देश में पुराना पैन कार्ड ही यूज हो रहा है, जो साल 1972 से लगातार जारी है और इनकम टैक्स के सेक्शन 139A के तहत जारी किया जाता है. पैनकार्ड होल्डर्स की देश में तादाद पर नजर जालें, तो 78 करोड़ से ज्यादा PAN इश्यू किए जा चुके हैं, जो कि 98 फीसदी इंडिविजुअल्स को कवर करते हैं. बता दें कि पैन नंबर 10 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक आइडेंटिटी प्रूफ होता है जो इनकम टैक्स विभाग जारी करता है. पैन नंबर के जरिए आयकर विभाग किसी भी व्यक्ति के ऑनलाइन या फाइनेंशियल लेन-देन पर निगरानी रखता है.

फ्री में दिया जाएगा QR वाला पैन? 
अब बात कर लेते हैं कि नया पैन कैसे पुराने PAN से अलग होगा. तो बता दें कि पैन 2.0 प्रोजेक्ट के जरिए जारी किए जाने वाले इन क्यूआर कोड वाले पैनकार्ड से बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. इसमें Taxpayers के रजिस्ट्रेशन से लेकर कई तरह के बेनेफिट मिलेंगे. पूरी तरह डिजिटल होने के चलते इससे जुड़ी तमाम सर्विसेज को आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा. इसके अलावा कार्ड होल्डर का डेटा और भी ज्यादा सुरक्षित रहेगा. सबसे खास बात ये है कि टैक्सपेयर्स को QR PAN मुफ्त जारी किया जाएगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement