Advertisement

World Richest Family: 4000 करोड़ का घर... 700 लग्‍जरी कार, 8 प्राइवेट जेट, ये है दुनिया की सबसे अमीर फैमिली

दुनिया की सबसे अमीर परिवार (World Wealthiest Family) के पास 700 कार, 8 प्राइवेट जेट और 4000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कीमत का एक आलीशान घर है.

दुनिया की सबसे अमीर फैमिली दुनिया की सबसे अमीर फैमिली
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

दुनिया की सबसे अमीर फैमिली (World Wealthiest Family) के पास 700 लग्‍जरी कार के साथ 4 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कीमत का घर और 8 प्राइवेट जेट (Private Jet) है. इस परिवार की कुल संपत्ति लाखों करोड़ रुपये है. यह संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति (UAE President) शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का परिवार है.

वर्ल्ड्स रिचेस्ट फैमिलीज 2023 की लिस्ट (World Richest Family List) में इस परिवार के पास सबसे ज्‍यादा दौलत है. शेख मोहम्मद अबू धाबी के 17वें शासक हैं. ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस रॉयल फैमिली की कुल संपत्ति (Royal Family Net Wort) 305 अरब डॉलर ( 25 लाख करोड़ रुपये) से ज्‍यादा की है. UAE के राष्ट्रपति शेख मेहम्मद बिन जायद अल नाहयान को MBZ भी कहा जाता है. इनके पास एक फुटबाल क्‍लब और ऑटोमोबइल कंपनियों में बड़ी हिस्‍सेदारी है. 

Advertisement

4000 करोड़ रुपये का घर 
रॉयल फैमिली (Royal Family House) के पास 490 मिलियन डॉलर (4078 करोड़ रुपये) का आलीशान महल जैसा घर है. MBZ परिवार के मुखिया हैं और उनके 18 भाई और 11 बहन हैं. अमीराती के 9 बच्‍चे और 18 पोते-पोतियां हैं. इस परिवार के पास यूएई के अलावा लंदन और पेरिस में भी संपत्तियां हैं. 

700 कारों का कलेक्‍शन 
यूएई के राष्‍ट्रपति की फैमिली (UAE President Family Cars Collection) के पास 700 कारों का कलेक्शन है. इस परिवार के पास वर्ल्‍ड ऑयल रिजर्व में 6 फीसदी की हिस्‍सेदारी है. कई बड़ी कंपनियों में भी भागीदारी रखी है. वहीं मैनचेस्टर सिटी फुटबाल क्‍लब (Manchester City Football Club) भी इनके पास है, जिसे 2008 में अबू धाबी यूनाइटेड ग्रुप ने  2,122 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

परिवार के पास 8 प्राइवेट जेट 
इस फैमिली के पास 94 एकड़ में फैला एक पेंटागॉन भी है. इसमें 350,000 क्रिस्‍टल लगे हुए हैं. यूएई के राष्‍ट्रपति के छोटे भाई के पास 235 अरब डॉलर की एक दिग्‍गज कंपनी है. इसके अलावा इस परिवार के पास 8 प्राइवेट जेट भी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement