Advertisement

48 घंटे में 3 बड़े झटके... खुदरा के बाद 8 महीने के हाई पर थोक महंगाई, CNG के दाम भी बढ़े

WPI Inflation Rise : मार्च महीने से देश में थोक महंगाई दर निगेटिव जोन में बनी हुई थी. सरकार द्वारा जारी महंगाई के आंकड़ों को देखें तो थोक महंगाई दर अक्टूबर में (-) 0.52 फीसदी से बढ़कर नवंबर में बढ़कर 0.26% हो गई है. ये इसका आठ महीने का उच्च स्तर है.

खुदरा के बाद देश में थोक महंगाई भी बढ़ी खुदरा के बाद देश में थोक महंगाई भी बढ़ी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

महंगाई (Inflation) के मोर्चे पर आम आदमी को दो दिन में ही तीन झटके लगे हैं. पहले देश में खुदरा महंगाई में इजाफा हुआ, तो वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई. अब सरकार द्वारा जारी थोक महंगाई दर के आंकड़े भी झटका देने वाले हैं, नवंबर महीने में WPI में इजाफा हुआ है और ये बढ़कर 8 महीने के हाई पर पहुंच गई है. 

Advertisement

निगेटिव जोन से बाहर निकली थोक महंगाई
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में थोक महंगाई (WPI Inflation) बढ़ गई है और ये निगेटिव जोन से निकलकर ऊपर आ गई है. मार्च महीने से देश में थोक महंगाई दर निगेटिव जोन में बनी हुई थी. सरकार द्वारा जारी महंगाई के आंकड़ों को देखें तो थोक महंगाई दर अक्टूबर में (-) 0.52 फीसदी से बढ़कर नवंबर में बढ़कर 0.26% हो गई है. 

WPI में इजाफे के ये हैं कारण
नवंबर महीने में थोक महंगाई दर में ये इजाफा खाद्य पदार्थों, खनिज, मशीनरी और उपकरण, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑप्टिकल उत्पादों, मोटर वाहनों, अन्य उपकरणों और अन्य विनिर्माण की कीमतों में वृद्धि के कारण देखने को मिला है. आंकड़ों पर नजर डालें तो वेजिटेबल इंडेक्स 16.5% बढ़ा है, जबकि फ्यूल एंड पावर इंडेक्स महीने दर महीने आधार पर 0.8 फीसदी उपर आ गया है.

Advertisement

5.5% पर पहुंची थी रिटेल महंगाई
इससे पहले जारी किए गए रिटेल महंगाई (CPI Inflation) के आंकड़ों के बारे में बात करें तो भारत की खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation in November) नवंबर में सालाना आधार पर 5.5 फीसदी की दर से बढ़ी, जबकि अक्‍टूबर में यह चार महीने के निचले स्‍तर 4.87 फीसदी पर थी. हालांकि, अभी भी ये भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) के द्वारा तय किए गए 2-6 फीसदी के दायरे के भीतर है. 

CNG की कीमतों में सुबह-सुबह बढ़ोतरी
तीसरे झटके की बात करें तो ये भी गुरुवार को तड़के ही लगा है. दरअसल, Delhi-NCR में सीएनजी की कीमतों में इजाफा (CNG Price Hike) किया गया है. एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में सीएनजी की नई दर (Delhi CNG Price) 76.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. तो वहीं नोएडा में इसका दाम बढ़कर (Noida CNG Price) 82.20 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.

गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के लिए (Gaziabad-Greater Noida CNG Rate) 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. गौरतलब है कि बीते 20 दिनों में सीएनजी की कीमतों में ये लगातार दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement