Advertisement

YES Bank ने पेश की जबरदस्त ब्याज वाली स्कीम, 30 महीने के लिए करना होगा निवेश

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं, तोे Yes Bank के ऑफर को चेक कर सकते हैं. हाल ही में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में इजाफा किया है. इसके बाद बैंक अपनी FD स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं.

YES  बैंक की स्पेशल FD स्कीम. YES बैंक की स्पेशल FD स्कीम.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

प्राइवेट सेक्टर के टॉप बैंकों में से एक यस बैंक (Yes Bank) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों (Interest Rate) में बदलाव किया है. इंटरेस्ट में ये बदलाव 2 करोड़ रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर हुआ है. यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 9 दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं. यस बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 8 फीसदी कर दिया है. वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी ब्याज दर प्राप्त करने के लिए 30 महीने की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना होगा. वहीं, सामान्य लोगों के लिए इस अवधि की FD पर बैंक ने 7.50 फीसदी का इंटरेस्ट रेट तय किया है. 

Advertisement

FD पर ब्याज दरें

अगर अन्य अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों की बात करें, तो 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 3.25 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. इसके अतिरिक्त यस बैंक ने बुजुर्ग लोगों के लिए 8 फीसदी की ब्याज दर के साथ 30 महीने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की स्पेशल स्कीम पेश की है. वहीं, सामान्य लोगों के इस स्कीम में 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

7 दिनों से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर बैंक 3.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. 15 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर यस बैंक 3.70 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. 46 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 4.10 फीसदी और 91 दिनों से 180 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर 4.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

Advertisement

10 साल की FD पर इंटरेस्ट रेट

181 दिनों से 271 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 5.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. 272 दिनों से एक वर्ष की FD पर 5.75 फीसदी की दर से बैंक ब्याज ऑफर कर रहा है. 1 वर्ष से 36 महीने वाली FD में निवेश राशि पर 7 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. 36 महीने से 120 महीने में परिपक्व होने वाली FD पर  यस बैंक में 6.75 फीसदी की दर से ब्याज पेश कर रहा है. 

स्पेशल FD स्कीम

इससे पहले 12 अक्टूबर 2022 को बैंक ने 20 से 22 महीने की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की थी. इस स्कीम में जमा राशि पर आम लोगों को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 9 दिसंबर 2022 को यस बैंक ने 30 महीने की एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की. इस स्कीम में पैसा जमा करने पर सामान्य लोगों को 7.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement