Advertisement

इस शेयर को Buy रेटिंग, 60% कमाई का अनुमान, राकेश झुनझुनवाला के ये फेवरेट स्टॉक

ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज VA Tech Wabag के कारोबार को लेकर बुलिश है, और शेयर का टारगेट 391 रुपये दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने 'Buy' की रेटिंग दी है. इस कंपनी में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhun) वाला बड़ा निवेश है.

शेयर में तेजी का अनुमान शेयर में तेजी का अनुमान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • यस सिक्योरिटीज ने दी इस शेयर में निवेश की सलाह
  • VA Tech Wabag के शेयर का टारगेट 391 रुपये

बढ़ते पानी की किल्लत के बीच अब केंद्र सरकार का वाटर ट्रीटमेंट सेक्टर (Water Treatment Sector) पर ज्यादा फोकस है. ऐसे में इस सेक्टर में तेजी की संभावना बनी हुई है. ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज (YES Securities) ने निवेशकों को VA Tech Wabag के शेयरों में निवेश की सलाह दी है. 

दरअसल, यस सिक्योरिटीज VA Tech Wabag के कारोबार को लेकर बुलिश है, और शेयर का टारगेट 391 रुपये दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने 'Buy' की रेटिंग दी है. यह शेयर मंगलवार को BSE पर 1.76% की तेजी के साथ 248.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जबकि इसका टारगेट करीब 60 फीसदी ज्यादा 391 रुपये दिया गया है.

Advertisement

राकेश झुनझुनवाला का फेवरेट स्टॉक

ब्रोकरेज द्वारा 30 मई को एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी को FY22 की चौथी तिमाही में करीब 3,650 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले. एक और खास बात यह है कि इस कंपनी में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) वाला बड़ा निवेश है.

VA Tech Wabag स्टॉक राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयरों में से एक है. 31 मार्च, 2022 तक राकेश झुनझुनवाला का इस कंपनी में 8.04 फीसदी हिस्सेदारी थी. वहीं इस कंपनी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) और म्यूचुअल फंडों (Mutual Fund) के पास कंपनी में 16.17 फीसदी और 3.41 फीसदी हिस्सेदारी थी. 

कंपनी के बारे में 
अगर VA Tech Wabag के कारोबार पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी को 46.07 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ हुआ था, जो एक साल पहले समान तिमाही में 46.53 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर चौथी तिमाही में मुनाफा करीब 1 फीसदी कम रहा. वहीं रेवेन्यू (Revenue) में गिरावट दर्ज की गई है. चौथी तिमाही में आय 891.86 करोड़ रुपये रही, वहीं पिछले साल समान तिमाही में कंपनी की आय 999.25 रुपये रही थी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement