
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है. जून तिमाही के नतीजों ने शेयर में जान फूंकने का काम किया है.
दरअसल, बीते गुरुवार Zomato ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी पहली बार घाटे से मुनाफे में आई है. वित्त-वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी को 2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. जबकि जोमैटो को एक साल पहले की समान तिमाही में 186 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. वहीं रेवेन्यू भी सालाना आधार पर करीब 71 फीसदी बढ़ा है.
मुनाफे में कंपनी आते ही शेयर में तेजी जारी है. पिछले 5 दिन में Zomato के शेयर करीब 14 फीसदी चढ़ चुका है. सोमवार को हालांकि 1.68 फीसदी शेयर चढ़कर 97 रुपये पर बंद हुआ. जबकि कारोबार के दौरान शेयर 102.85 रुपये के स्तर को छुआ. शेयर भी 18 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.
आज से ठीक 6 महीने पहले Zomato का शेयर 50 रुपये से भी नीचे था, जो अब बढ़कर 100 रुपये तक पहुंच चुका है. यानी 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल हो गया है. शेयर ने पिछले एक साल में 75 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी ने भले ही 2 करोड़ का रुपये का मुनाफा दिखाया है. लेकिन शेयर की चाल बदल गई है.
घाटे से मुनाफे में आई कंपनी
जून तिमाही में जोमैटो का रेवेन्यू (Zomato Revenue) करीब 70.9 फीसदी बढ़कर 2,416 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले साल की समान तिमाही में ये 1414 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के घाटे से मुनाफे में आने के कारणों का जिक्र करते हुए बताया गया कि देश में महंगाई दर (Inflation Rate) में कमी आने के साथ डिमांड बढ़ने और उसके लॉयल्टी प्रोग्राम से हुए फायदे से पहली तिमाही में रेवेन्यू में इजाफा हुआ है.
कंपनी की हालत में सुधार के संकेत
तिमाही नतीजों पर गौर करें तो अप्रैल-जून में कंपनी का समेकित समायोजित EBITDA 12 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, एक साल पहले की तिमाही में इसे 152 करोड़ का EBITDA घाटा हुआ था. विश्लेषकों ने उम्मीद जताई थी कि जोमैटो इस तिमाही में 200 करोड़ रुपये तक का EBITDA घाटा दर्ज करेगा, उनका परिणाम इस अनुमान से विपरीत आए हैं. समायोजित EBITDA मार्जिन 0.4 फीसदी रहा, जो कि साल-दर-साल 900 आधार अंकों के सुधार का संकेत देता है.
जोमैटो के मुताबिक, जून 2023 के महीने में पहली बार Blinkit कारोबार का योगदान पॉजिटिव रहा है.
दीपिंदर गोयल बोले- कर रहे कड़ी मेहनत
मुनाफे का स्वाद चखने वाली फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato CEO Deepinder Goyal) ने तिमाही नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम अपने बिजनेस को कम जटिल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपने कारोबार में सही लोगों को सही स्थान पर रख रहे हैं.
Zomato CFO अक्षत गोयल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारा बिजनेस आने वाले समय में भी लाभदायक बना रहेगा और हम अपने एडजस्टेड रेवेन्यू में 40 फीसदी से ज्यादा की सालाना ग्रोथ जारी रखेंगे.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)