इस त्योहार पुरानी आभूषण देकर नई खरीदने का है अगर प्लान, तो जान लें क्या कहते हैं नए नियम. गोल्ड हॉलमार्किंग के अनिवार्यता के बाद अभी भी लोग घर पर रखी आभूषण को लेकर दुविधा में हैं. घर में रखी आभूषण किस भाव पर बिकेगा, कहीं ज्वेलर बिना हॉलमार्क की आभूषण वापस लेने से मना तो नहीं कर देगा, या फिर बहुत कम कीमत मिलेगी? ऐसे सवाल लोगों के मन में आ रहे हैं? हॉलमार्किंग के नए नियम पुराने आभूषणों पर लागू नहीं होते. यानि आप आसानी से पहले की तरह अपने आभूषण बेच सकते हैं. ज्वेलर्स ग्राहकों से बगैर हॉलमार्किंग वाली ज्वेलरी वापस खरीद सकते हैं. देखें वीडियो.