Home Loan: पिछले कुछ महीनों से रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) में काफी अधिक तेजी देखने को मिल रही है. अधिकतर लोग Home Loan लेकर अपने सपनों का आशियाना खरीदते हैं. Home Loan का भुगतान लंबे समय में किया जाता है. ऐसे में एक समय के बाद घर की EMI बोझ की तरह लगने लगती है. आज हम फाइनेंशियल प्लानर के सुझाए गए कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बात करेंगे जिसके जरिए आप Home Loan का भार कम कर पाएंगे. अगर आप भी लोन लेने जा रहे हैं या होम लोन ले चुके हैं तो आपके लिए यह काम की चीज है.