अगर आपके पास Business Idea है, अगर आप Job करने के बजाय Entrepreneur बनना चाहते हैं. यानी आप अपना खुद का Business खड़ा करना चाहते हैं. ऐसे लोगों को Modi Sarkar हर तरह से मदद कर रही है. रोजगार छोटा हो या बड़ा, आपने सपना देखा है, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से कदम नहीं बढ़ा पा रहे हैं तो फिर केंद्र सरकार आपकी मदद के लिए तैयार है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से Loan ले सकते हैं. केंद्र सरकार Self Employment के लिए कई योजनाएं चला रही है.