PF Balance Check Process: डिजिटल इंडिया (Digital India) के इस दौर में मोबाइल में तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. जिसके लिए आज से कुछ साल पहले तक लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, वक्त बर्बाद होने के साथ-साथ लोगों को कई तरह की परेशानियां भी होती थीं वो काम अब घर बैठे, कुछ ही मिनटों में, बस कुछ क्लिक्स से हो जाते हैं. चाहे बैंक बैलेंस जानना हो, अपने बैंक के ऑफर्स जानने हों, या फिर लेन-देन का हिसाब देखना हो, ये सब कुछ आपके फ़ोन में अवेलेबल है. अब बैंक डिटेल्स के साथ साथ आप अपने पीएफ की जानकारी भी घर बैठे, आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, सिर्फ एक मिस्ड कॉल से. बड़े काम का है ये नंबर 011-22901406, कितने पैसे आपने जोड़े? एक missed call में पूरी जानकारी.