Prime Minister Narendra Modi ने Digital Payment Solution e-RUPI को लॉन्च कर दिया है , ये Person & Purpose Specific Digital Payment Solution है, e-RUPI एक आने वाला डिजिटल पेमेंट ऐप है. इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने UPI प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है. इसे वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से डेवलप किया गया है. Pm Modi ने बताया कि e-RUPI के जरिए Payment कुछ ही मिनटों में Cashless तरीके से आसानी से होगा. देखें वीडियो.