सरकार ने टेलीकॉम में ई-केवाईसी के लिए नियम जारी कर दिए हैं. इसके तहत अब ग्राहकों को नए मोबाइल कनेक्शन के लिए दुकान के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. वे घर बैठे सिम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि यह टेलीकॉम सेक्टर में हो रहे उन सुधारों का हिस्सा है जिसे केंद्रीय कैबिनेट ने 15 सितंबर को मंजूरी दी थी. अब लोग आधार या डिजिलॉकर में रखे किसी भी मान्य दस्तावेज के जरिए स्वयं का सत्यापन (ई-केवाईसी) कर अपने घर पर ही सिम प्राप्त कर सकते हैं. दूरसंचार विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया. नए नियम के मुताबिक अब ग्राहक के लिए किसी कनेक्शन को पोस्टपेड से प्रीपेड या प्रीपेड से पोस्टपेड करना बेहद आसान हो गया है. OTP आधारित कन्वर्जन प्रक्रिया से ग्राहक घर बैठे यह कर सकता है. गौरतलब है कि अभी तक नया मोबाइल कनेक्शन प्राप्त करने या मोबाइल कनेक्शन को प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलने के लिए ग्राहक को केवाईसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.