Air India के लिए सरकार ने Financial Bids मंगवाई थीं. सरकार इसी Financial Year में इस Government Airlines का Privatisation करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. ये सरकार के Disinvestment Program का हिस्सा भी है. अब इसके लिए कई कंपनियों ने फाइनेंशियल बिड जमा की हैं जिसमें Tata का नाम सबसे आगे है. एयर इंडिया की खरीद में कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है. इसमें Tata Group का नाम सबसे आगे है. एयर इंडिया की शुरुआत 1932 में Tata Group ने ही की थी. Tata Group के JRD Tata ने इसकी शुरुआत की थी, वे खुद भी एक हाइली स्किल्ड पायलट थे. अब Tata Group ने इसकी खरीद के लिए Financial Bid जमा की है, तो देखना होगा कि क्या Air India वापस से Tata Group के पास लौटती है! देखें ये वीडियो.