क्या आपकी अगली कार एक इलेक्ट्रिक कार होगी? अगर आपके मन में ये सवाल घूम रहा है तो आपको ग्रेटर नोएडा में चल रहे एशिया के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो-2020 में जरूर जाना चाहिए, जहां दुनियाभर की कार कंपनियों के बीच अपनी इलेक्ट्रिक कारें पेश करने की होड़ मची हुई है. 5 फरवरी से 12 फरवरी तक चलने वाले ऑटो एक्सपो में दुनियाभर की कार कंपनियां नए-नए मॉडल्स और कॉन्सेप्ट पेश कर रही हैं. लेकिन इस बार शो-स्टॉपर बन रही हैं Electric Cars.देखें ये वीडियो.
The 15th edition of Auto Expo is underway. On February 5, Auto Expo witnessed an explosive start after companies unveiled stunning cars. The showstopper at each pavilion was the electric vehicles. In this video have the first look of the electric vehicles that were showcased by the companies at Auto Expo 2020.