ऑटो एक्सपो 2020 के इस खास प्रोग्राम में देखें युवाओं के दिल की धड़कन एसयूवीज़ के बारे में. इनकी स्टाइल और दम के दीवाने लोगों के लिए इस बार ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक शानदार एसयूवी पेश की गई है. हर बजट की और हर फ्यूल यानी इलेक्ट्रिक से लेकर पेट्रोल-डीज़ल वेरिएंट में नए जमाने की एसयूवीज़ यहां पर अपना जलवा बिखेर रही हैं. इस पर देखें ये वीडियो.
The 15th edition of Auto Expo is under way. On February 5, Auto Expo witnessed an explosive start after companies unveiled stunning cars. Thursday is Day 2 of the carnival of automobile event. Several car makers have showcased their products and concepts at the marquee event. Watch this video for more information.