वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट के साथ ही रेलवे के लिए खर्च और योजनाओं का ऐलान किया. आम बजट के साथ कई सालों बाद पेश हुए रेल बजट में कुछ खास नजर नहीं आया. जेटली ने इसे चंद मिनटों में ही समेत दिया. हालांकि सुधार के लिए कई तरह के ऐलान किए गए हैं. इस बार का रेल बजट पिछले के मुकाबले 22 फीसदी बढ़ा है.
रेल संरक्षा के लिए एक लाख करोड़ रुपये का फंड और 2020 तक मानव रहित क्रासिंग पूरी तरह खत्म का एलान किया गया. इसके अलावा रेलवे विकास के लिए 1 लाख 31 हजार करोड़ निवेश किये जाएंगे.